झलवा से राजरूपपुर,चकिया तक मेले की दिव्यता को लेकर विजयादशमी सौहार्द्र ट्रस्ट तैयार

8 अक्टूबर को झलवा, राजरूपपुर, चकिया में विजयादशमी मेला
प्रयागराज 6 अक्टूबर,2022।विजयादशमी मेला 8 अक्टूबर को झलवा,राजरूपपुर और चकिया तक लगने वाले मेले की तैयारियों को लेकर विजयादशमी सौहार्द्र मेला ट्रस्ट राजरूपपुर अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा की अध्यक्षता में एसीएम द्वितीय एवं प्रशासनिक/पुलिस प्रशासन अफसरों के साथ सम्पन्न हुई।
        ज्ञातव्य हो कि पिछले 2 वर्ष से वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में विजयादशमी मेले के आयोजन सरकार के द्वारा प्रतिबंध कारण मेले का आयोजन नहीं हो पाया था। 24 साल से निकल रहे राजरूपपुर मेले का क्रम कोरोना दौर के बाद विजयादशमी मेले को लेकर समीक्षा बैठक में ट्रस्ट अध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने बताया कि मेले में झांकियाँ,चौकी निकालने की तैयारी पूरी हो गयी है। मगर जिस तरह से पिछले दो दिनों से शाम को बारिश हो रही है उससे मेले को स्थानीय पहचान कलाकारों द्वारा निर्मित झांकियों और चौकियों को बेहतर ढंग से सम्पन्न कराने में कठिनाई हो सकती है। ट्रस्ट हर तरह से तैयार है।झलवा से राजरूपपुर होकर चकिया तक मार्ग प्रकाश की व्यवस्था दोनों तरफ भारतीय संस्कृति की झलक अबकी बार दिखाई देगी।झांकियों और चौकियों में काशी विश्वनाथ,प्रयागराज की महिमा और भगवान राम के आध्यात्मिक स्वरूपों के भी दर्शन के साथ भारत की सीमा पर लड़ने वाले वीर सैनिकों की वीरता पर अदभुद प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा ओडीओपी, खादी व ग्रामोद्योग, कुटीर उद्योगों से निर्मित सामग्रियों की बाजारों में चमक रहेगी। महामंत्री जीपी सिंह ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री व शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह,फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल और महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी मुख्य अतिथि के रूप में मेले का पूजन व झांकियों एवं चौकियों को ध्वज दिखाकर मेले का शुभारंभ करेंगे।एसीएम द्वितीय ने कहा मेले में समस्त सुविधाएं व व्यवस्थाएं उपलब्ध रहेगी।
      इस मौके पर महामंत्री जी पी सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष लेखराज सिंह, चंद्र भूषण सिंह पटेल, मनोज श्रीवास्तव, लोकनाथ सिंह पटेल, अनूप श्रीवास्तव, रामलोचन साहू, डॉक्टर सूर्यपाल, धर्मेंद्र केसरवानी, अजय राय, सुरेश केसरवानी, अफजल, बृजेश सोनकर, प्रकाश चंद शुक्ला, संजय द्विवेदी, संजय यादव, शनी शुक्ला, सुनील यादव, मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी, विनोद वर्मा, पार्षद अखिलेश सिंह, मिथिलेश सिंह, अनिल भारतीया सहित उपस्थित रहे। सबने दिव्य व भव्य मेले के स्वरूप को लेकर मंत्रणा किया।जनता से अपील किया कि 8 अक्टूबर को भारी संख्या में पहुँच कर शानदार मेले का आंनद उठाएं।

Related posts

Leave a Comment