प्रयागराज। ईश्वर शरण क्रिकेट क्लब ने राही स्पोट्र्स को तीन विकेट से हराकर यश हॉस्पिटल ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
डीएवी कालेज मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में राही स्पोट्र्स ने 35 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन (उस्मान 47 नाबाद, अंबुज शुक्ल 42, सिद्धार्थ मिश्र 30, अखिल कश्यप 26, सक्षम अवस्थी 4-28) बनाये। जवाब में ईश्वर शरण ने 34.1 ओवर 7 विकेट पर 180 रन (शुभ शर्मा 39, मनु राजा 27, पिं्रस रावत 25, राहुल राजपाल 21, अखिल कश्यप व जितेंद्र दो-दो विकेट) बना लिए।