श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन भक्तों की उमड़ी भीड़

प्रयागराज । श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पाडर जसरा में एक सप्ताह से चल रहा है जिसके रसपान के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है  मंगलवार को प्रयागराज धरती से पधारे कथावाचक आचार्य श्री सर्वेश प्रपन्नाचार्य जी द्वारा भागवत का रसपान कराते हुए कहा गया कि हमेशा हर व्यक्ति को अपने बराबरी के लोगों से विवाह करना चाहिए जिससे  हमेशा घर में शांति बनी रहे और मित्र भी हमेशा अपने बराबरी के लोगों से ही करना चाहिए। श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान उमा देवी एवं जितेन्द्र द्विवेदी , आचार्य दीपक द्विवेदी,इस मौके पर अमित , बलुआ मुकेश द्विवेदी, छंगू दुबे,आशिष द्विवेदी,अम्बुज त्रिपाठी आदि श्रोता लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment