प्रयागराज । प्रयागराज चित्रकूट मार्ग पर शिवराजपुर शंकरगढ़ में 100 शैय्या अस्पताल व ट्रामा सेंटर निर्माण के लिए क्षेत्रीय सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने मंडलायुक्त प्रयागराज को पत्र लिखकर मांग की है। आधुनिक तकनीक का अस्पताल न होने शंकरगढ़ की सीमा पर स्थित चित्रकूट एवं मध्यप्रदेश के रीवा जिले के नागरिकों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल बनने से मिल सकेगी लाखों लोगों को नई जिंदगी व मुस्कान।
भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी को पत्र लिखकर बताया कि शंकरगढ़ क्षेत्र में जेपी पावर प्लांट, अल्ट्राटेक सीमेंट कारखाना, नगर पंचायत, ब्लॉक,रेलवे स्टेशन आदि कई प्रतिष्ठान है। सिलिका सैंड और गिट्टी सप्लाई का बहुत बड़ा केंद्र है। साथ ही मंगलौर मिनरल्स, महाकौशल ग्रुप, सांची सीमेंट जैसे उद्योग खुल रहे है।कई उद्योग आ रहे है।
ज्ञातव्य हो प्रयागराज चित्रकूट का सबसे व्यस्तम मार्ग है माघ,कुंभ तथा महाकुंभ मेले में करोड़ों लोगों का आवागमन रहता है।आए दिन दुर्घटनाओं के कारण समय पर इलाज न मिलने से काल के गाल में समा जा रहे है।सबसे बड़ी बात जसरा में रेलवे फाटक बंद होने पर लगभग एक से दो घण्टे का जाम आए दिन नासूर बन चुका है। जिस कारण एम्बुलेंस में ही गंभीर मरीजों का समय से न पहुँच पाने से कई परिवारों को दंश झेलना पड़ता है अपनों को खोया है। जिसे कई समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था। इधर भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की शिवराजपुर और शंकरगढ़ में सरकारी जमीनें उपलब्ध है।2019 कुंभ मेले में अमावस्या के एक दिन में लगभग 24 करोड़ लोगों ने प्रयागराज में डुबकी लगाई थी।योगी सरकार ने सफलता के कई कीर्तिमान स्थापित किए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में आगामी 2025 महाकुंभ मेला को दिव्यता व भव्यता से संपादित कराने का संकल्प लिया है। जिसमें कहा गया कि 80 किमी की परिधि में बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए 100 शैय्या अस्पताल व ट्रामा सेंटर का निर्माण प्रमुख मार्ग में कराया जाएगा। जिससे स्वरूपरानी अस्पताल में दबाब कम हो सकें।प्रयागराज से लगभग 42 किमी की दूरी पर शंकरगढ़ है, शंकरगढ़ से चित्रकूट लगभग 80 किमी दूर हैं। जहाँ से लाखों नागरिकों,पर्यटकों व दर्शनार्थियों और श्रद्धालुओं का आवागमन है। 100 शैय्या अस्पताल व ट्रामा सेंटर बनने से लाखों लोगों का इलाज समय से मिलने पर कई जिंदगी बचाई जा सकेगी।जिसका चित्रकूट, मध्यप्रदेश के रीवा जिले वासियों के लिए बड़ी सौगात होगी। कई वर्षों से स्थानीय नागरिक सौ बेड अस्पताल बनाने की मांग कर है।जनता की मांग पर सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी ने 100 शैय्या अस्पताल निर्माण कराए जाने की मांग करते हुए मंडलायुक्त को पत्र लिखा।सांसद के इस पहल से क्षेत्रीय लोगों में हर्ष व्याप्त है।