होलागढ़।
मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम के अन्तर्गत शासन के आदेशानुसार 30 सितंबर दिन शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय हंसराजपुर के प्रांगण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए प्रधानाध्यापक राकेश मिश्र नगरहा वरिष्ठ उपाध्यक्ष होलागढ़ ने अपने स्टाफ के साथ साफ सफाई किया। प्रधानाध्यापक ने अपने स्टाफ एवं बच्चों से कहा कि जिस तरह आप सब अपने घर एवं दरवाजे को साफ सुथरा रखते हैं ठीक उसी प्रकार यह सरस्वती का मन्दिर है इसलिए इस शिक्षा रूपी मंदिर को शिक्षक रूपी पुजारी साफ सुथरा रखें ये हम लोगों का कर्तव्य है।इस मौके पर प्रधान मोतीलाल, प्रधान कुलदीप पाल, धनंजय त्रिपाठी,हरीलाल, अंजू रेणू, वन्दना त्रिपाठी, संदीप सिंह, अजय कुमार, शालिनी,छाया मिश्रा, भानुमती, उर्मिला देवी, सरोजा देवी, निखिलेश कुमार आदि लोग इस अभियान में उपस्थित रहे।