कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय युवा एवं खेल तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया
प्रयागराज।
कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स के स्वर्णिम काल पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन किया गया एवं राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर देश का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ियों का सम्मान मा०केंद्रीय मंत्री द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र के नेतृत्व में आज पूरी दुनिया में भारत के खिलाड़ियों की धमक बढ़ी है। किसी भी खेल के लिए अच्छे कोच उपलब्ध कराना हो या खिलाड़ियों को उच्च स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराना हो, यह सब हमारी सरकार सुनिश्चित कर रही है’।
कॉमनवेल्थ गेम्स, ओलपिंक तथा अन्य प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं में भारत ने पहले के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया है।
आने वाले समय में भारत के खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके भारत का मस्तक पूरी दुनिया में ऊंचा करेंगे, हम सब को यह पूर्ण विश्वास है’।