बाल कवियों को किया गया सम्मानित*

जसरा । श्री ईश्वर दीन छेदीलाल इण्टर कालेज जसरा में बाल पत्रिका ‘बच्चों की प्यारी बगिया’की ओर से बाल कवि सम्मेलन का आयोजन कर बाल साहित्यकारों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर आयोजित कविता व कहानी प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 11 के छात्र प्रियांशु शुक्ल ने काव्य पाठ में प्रथम  , यश कुमार यादव कक्षा 12 द्वितीय, अनुज मिश्रा कक्षा 12 तृतीय कहानी में  सौरभ कक्षा 10 प्रथम, शुभम पाल 11 नूर अली कक्षा 10 तृतीय को सम्मानित किया गया  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार विजय चितौरी ने कहा बच्चों को किताबों से प्रेम करना चाहिए पाठ्य पुस्तकों के अलावा अन्य किताबों में बहुत सारा ज्ञान निहित है | कार्यक्रम के संयोजक कल प्रतापगढ़ी अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अमरनाथ सिंह किया  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शंकर लाल मजूर  मौजूद रहे धन्यवाद विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. योगेन्द्र सिंह ने ज्ञापित किया इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक विकास केसरी, सुनील साहू, अचलेन्द्र जायसवाल, वीरेन्द्र कुमार कुलभूषण मिश्रा, कुसुम शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment