टी20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं बुमराह, गांगुली बोले- जसप्रीत ऑस्ट्रेलिया जाएंगे

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलते नहीं दिखेंगे। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुमराह और उनकी चोट को लेकर बड़ा बयान दिया है। बुमराह को लेकर बीसीसीआई ने कोई पुष्टि नहीं की है। न ही कितने समय में वह सही होंगे इस बार में बोर्ड ने कुछ बताया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं।

गांगुली ने बुमराह को लेकर क्या कहा?

गांगुली ने एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए बुमराह के वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने की खबर को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा- विश्व कप में अभी काफी समय बचा है। वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। अभी बुमराह टीम से बाहर नहीं हुए हैं। देखते हैं आगे क्या होता है।वहीं, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में कहा- बुमराह की बैक इंजरी के लिए सबसे सही इलाज आराम है। अभी वह एनसीए में मेडिकल स्टॉफ की निगरानी में रहेंगे। मेडिकल टीम उनके रिकवरी प्रोसेस को देख रही है। हमने उन्हें अभी तक टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं किया है। वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे और वहां पर रिकवरी प्रोसेस से गुजरेंगे। हमारे पास टीम में बदलाव करने के लिए 15 अक्तूबर तक का समय है। उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा

Related posts

Leave a Comment