नगर आयुक्त की अध्यक्षता में जनसुनवाई की गई

जन शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया
   प्रयागराज। नगर विकास मंत्री द्वारा दिनांक 01.06.2022 को वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिये गये थे, कि प्रत्येक मंगलवार का प्रातः 10:00 से दोपहर 02:00 बजे तक सम्भव जन सुनवाई करते हुये नागरिकों की समस्यों का त्वारित निस्तारण कराया जाए  नगर विकास मंत्री के आदेश के अनुपालन में  दिनांक 20.09.2022 को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक नगर निगम परिसर स्थित नगर आयुक्त कार्यालय में सम्भव’ जन सुनवाई की गई जिसमें  चन्द्र मोहन गर्ग, नगर आयुक्त  की अध्यक्षता में सम्मय जन सुनवाई आयोजित की गई, जिसमें श्रीमती रत्न प्रिया अपर नगर आयुक्त , विनोद कुमार मिश्रा महाप्रबंधक जलकल , प्रमोद कुमार द्विवेदी मुख्य कर निर्धारण अधिकारी/ जन सम्पर्क अधिकारी , अक्षय कुमार लेखाधिकारी, मनोज कुमार यादव उप प्रभारी विधि, अनुपमा श्रीवास्तव कार्यालय अधीक्षक आदि अधिकारीगण उपस्थित थे। ‘सम्भव जन सुनवाई के दौरान विभिन्न जन समस्याओं से सम्बन्धित कुल 48 प्राप्त जन शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों को पत्र प्राप्त कराते हुए नगर आयुक्त  द्वारा निर्देशित किया गया कि तत्काल शिकायतों का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें।

Related posts

Leave a Comment