ज्वाला देवी गंगापुरी के भैया/बहनों ने संकुल स्तरीय ज्ञान-विज्ञान प्रतियोगिता में लहराया परचम

प्रयागराज।
ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज गंगापुरी, रसूलाबाद, प्रयागराज के रज्जू भैया सभागार में  रविवार  को संकुल स्तरीय ज्ञान- विज्ञान मेला 2022-23 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. हितेश जी  (स्टेशन अधीक्षक प्रयाग स्टेशन प्रयागराज), विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ. अवनीश जी (प्रोफेसर MNIT कॉलेज प्रयागराज) एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री युगल किशोर मिश्र एवं अतिथियों ने माॅ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीपार्चन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य  ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का परिचय व प्रस्ताविकी रखते हुये कहा कि विद्या भारती विश्व का शिक्षा के क्षेत्र में स्ववित्तपोषित सबसे बड़ा संगठन है। गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड  रिकॉर्ड में विद्या भारती के सबसे ज्यादा पूर्व छात्रों के नामांकन को दर्ज किया गया। संस्कार के साथ शिक्षा सर्वांगीण विकास की संकल्पना लेकर देश भर में लगभग 30000 विद्यालयों के साथ विद्या भारती उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे भैया/बहिनों को सौभाग्यशाली बताया जिनको इन विद्यालयों में पढ़ने का गौरव प्राप्त हुआ है। बालक के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है कि भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। भारत की बेटियों का आत्मविश्वास पढ़ाते हुए मुख्य अतिथि ने अनेकों उदाहरण देकर शक्ति के रूप में दुर्गा ममता के रूप में माता और बहनों का भी जिक्र किया साथ ही बेटियां आत्मविश्वास से भरे हैं यह उनके लिए आवश्यक है।
विशिष्ट अतिथि ने अपने आशीर्वचन में कहा कि भारत की गौरवशाली संस्कृति ने विश्व में अलख जगाया, भारत के महर्षियों ने हजारों वर्ष पहले ही गणित विज्ञान के आविष्कार संस्कृत के श्लोकों में ही समाहित कर दिया था। जिनका आज प्रत्यक्ष उदाहरण देखने को मिलता है। विश्व के ग्रंथ भारत के लिखे गए वेदों उपनिषदों का अनुवाद करके ही अपना नाम जोड़ रहे हैं। भारतीय संस्कृति युक्त संस्कार ही श्रेष्ठ है। यही धर्म की मूल कल्पना है।
इस कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में मा. रामजी सिंह जी (प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश काशी प्रांत)विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. शशिकांत त्रिपाठी जी (प्रोफेसर कुलभास्कर डिग्री कॉलेज प्रयागराज) संकुल ज्ञान- विज्ञान मेला प्रमुख श्री सतीश सिंह (प्रधानाचार्य स.वि.म.इ. कॉलेज भरद्वाज पुरम सर्वोदय नगर अल्लापुर प्रयागराज)एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान युगल किशोर मिश्र जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी ने विद्या भारती के विद्यालयों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संस्था के द्वारा संचालित विद्यालयों में अपनाए जाने वाले पाठ्यक्रमों की रचना और क्रियानवयन व अनुशासन बहुत ही सराहनीय है तथा उन्होंने बेटियों की बढ़ती प्रतिष्ठा को नमन किया और निरंतर बेटियों के विकास में अग्रसर होने के लिए आह्वान किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र जी ने कार्यक्रम के समापन के अवसर पर वृत्त रखते हुए बताया कि इस संकुल ज्ञान-विज्ञान मेले में *केशव संकुल प्रयागराज के विद्यालयों (ज्वाला देवी सिविल लाइंस,ज्वाला देवी गंगापुरी, ज्वाला देवी बालिका कॉलेज मम्फोर्डगंज, सरस्वती विद्या मंदिर सर्वोदय नगर, ज्वाला देवी सरस्वती शिशु मंदिर सिविल लाइंस ,सरस्वती शिशु मंदिर किदवई नगर अल्लापुर प्रयागराज)* के लगभग 265भैया बहनों व संरक्षक आचार्य/आचार्या ने प्रतिभाग किया। इस विज्ञान मेले में विज्ञान प्रश्नमंच, विज्ञान प्रयोग , सांस्कृतिक प्रश्न मंच, आशु भाषण,वैदिक गणित प्रश्न मंच, सांस्कृतिक कथाकथन एवं विज्ञान,गणित तथा सांस्कृतिक पत्रवाचन का आयोजन हुआ। जिसमें महानगर के प्रतिष्ठित विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं  विश्वविद्यालय केे उपस्थित निर्णायकों के संरक्षण व देखरेख में कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता के सभी प्रतिभाओं में प्रतिभाग करते हुए *ज्वाला देवी गंगापुरी ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए अपना दबदबा कायम रखते हुए वैदिक गणित प्रश्न मंच अर्पिता मिश्रा, सोनू पटेल, सोनल सिंह (तरुण वर्ग), विज्ञान प्रश्नमंच में अतुल राय, रतन राय, ऋषभ केसरवानी (किशोर वर्ग), सांस्कृतिक प्रश्नमंच में श्लोक द्विवेदी, अमोघ शुक्ल, विमल यादव (बाल वर्ग), प्रदर्श में प्रीति पटेल, असीम सिंह, युग स्वरूप, सांस्कृतिक पत्रवाचन में वैष्णवी साहू (शिशु वर्ग), अनुभव मिश्र(बाल वर्ग), शिवि मौर्य(किशोर वर्ग), विज्ञान पत्रवाचन में यश स्वरूप (किशोर वर्ग), गणित प्रयोग में अम्बिकेश त्रिपाठी(शिशु वर्ग), कार्तिकेय शुक्ल(बाल वर्ग), प्रांजलि राय(तरुण वर्ग), विज्ञान प्रयोग में सात्विक विश्वकर्मा(शिशु वर्ग), अनुष्का धुरिया(किशोर वर्ग), भौतिक विज्ञान प्रयोग में सौम्या मिश्र (तरुण वर्ग), रसायन विज्ञान प्रयोग में संध्या तिवारी (तरुण वर्ग), जीवविज्ञान प्रयोग में श्रेया पाल (तरुण वर्ग) में अपने वर्ग में प्रथम स्थान पर रहते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।* साथ ही बताया कि विजेता भैया/बहन अब आगे प्रांत स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। प्रांत स्तर की विजेता टीम क्षेत्र स्तर पर प्रतिभाग करेगी एवं क्षेत्र स्तर की विजेता टीम राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेगी।
कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा सोनम विश्वकर्मा ने एकल गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या रीता विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय समिति के सभी सदस्य, अध्यापकगण व अभिभावक आदि प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।

Related posts

Leave a Comment