कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पैमाइश के लिए पहुंची राजस्व टीम

लालगोपालगंज/ प्रयागराज ।चक मार्ग विवाद को लेकर कई बार  संपूर्ण समाधान दिवस सोरांव में प्रार्थना पत्र देने की बावजूद कार्रवाई ना होने पर पीड़ित न्यायालय की शरण में जा पहुचा ।  चक मोतीराम ओझा निवासी भैयाराम,पुत्र  स्व रामअधार  सोराव संपूर्ण समाधान दिवस पर कई बार शिकायती  पत्र  देते हुए आरोप लगाया था कि उनकी भूमि धरी भूमि पर नगर पंचायत द्वारा चक मार्ग निर्माण करा दिया गया है। तहसील प्रशासन व राजस्व कर्मियों की लचर व्यवस्था के चलते मामले का निस्तारण नहीं हुआ तो पीड़ित न्यायालय की शरण में पहुंच गया न्यायालय ने पीड़ित पच को सुनते हुए चार सप्ताह में  मामले का निस्तारण कराने का आदेश पारित किया है गुरुवार को चक मार्ग की पैमाइश के  लिए ईओ संतोष कुमार वर्मा लेखपाल जीतलाल यतेंद्र तिवारी  के साथ मौके पर पहुंचकर पैमाइश शुरू करा दिया बारिश के चलते पैमाइश की कार्रवाई आधे पर छोड़   राजस्व कर्मी बैरंग वापस लौट गए ।

Related posts

Leave a Comment