कुलपति ने मलिन बस्ती में बच्चों को बांटी पेंसिल और किताबें

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर कैंपस से बाहर निकला मुक्त विश्वविद्यालय
प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के शिक्षा विद्याशाखा के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार  को फाफामऊ की मलिन बस्ती के बच्चों एवं उनके अभिभावकों के साथ अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने की। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सिंह ने फाफामऊ की मलिन बस्ती के बच्चों को कापी, पुस्तक, रबड़, पेंसिल, नमकीन व बिस्किट प्रदान किया। कुलपति के हाथ से पेंसिल कॉपी पाते ही बच्चे खुशी से चहकने लगे।
कुलपति प्रोफेसर सिंह ने  बच्चों के अभिभावकों को साक्षरता के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें पढ़ाई के महत्व के बारे में बताया और सब पढ़े सब बढ़े तथा सबको शिक्षा सबको ज्ञान का मूलमंत्र प्रदान किया।
कार्यक्रम का संयोजन प्रोफेसर पी के स्टालिन, निदेशक, शिक्षा विद्याशाखा द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय  के समस्त विद्याशाखा के निदेशक, आचार्य, सह आचार्य, सहायक आचार्य, कर्मचारी व अन्य सहयोगी गण उपस्थित थे। फाफामऊ बाजार में लोगों ने कुलपति के इस अभियान की अत्यंत सराहना की।

Related posts

Leave a Comment