आईजी रेंज प्रयागराज द्वारा मिशन शक्ति, साईबर जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

आईजी रेंज प्रयागराज द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया
प्रयागराज । पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज रेंज, प्रयागराज डॉ राकेश सिंह द्वारा जनपद प्रयागराज के ‘गर्ल्स हाई स्कूल & कॉलेज’ में ‘मिशन शक्ति, साईबर जागरुकता एवं यातायात जागरूकता’ कार्यक्रम के संबंध में जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया |
इस दौरान ‘गर्ल्स हाई स्कूल & कॉलेज’ के छात्राओं द्वारा आईजी रेंज प्रयागराज का स्वागत किया गया एवं ‘मिशन शक्ति, साईबर जागरुकता तथा यातायात जागरूकता’ कार्यक्रम के संबंध में छात्राओं द्वारा रंगोली के माध्यम से जागरुकता का संदेश भी दिया गया | इस अवसर पर आईजी रेंज प्रयागराज द्वारा स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण कर समाज एवं छत्राओं को सन्देश दिया गया |
ततपश्चात आईजी रेंज प्रयागराज द्वारा इस जागरूकता कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी |
इस अवसर पर ‘गर्ल्स हाई स्कूल & कॉलेज’ में ‘मिशन शक्ति, साईबर जागरुकता एवं यातायात जागरूकता’ कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया तथा आईजी रेंज प्रयागराज डॉ राकेश सिंह को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में आईजी रेंज प्रयागराज द्वारा इस जागरूकता’ कार्यक्रम  में छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को भी  सम्मानित किया गया।
इस दौरान आईजी रेंज प्रयागराज द्वारा छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को मिशन शक्ति, महिलाओं की सुरक्षा, साईबर अपराध  एवं यातायात के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारी बताई गयी एवं ऐसे अपराधो से बचने के उपाय भी बताए गए | इसी क्रम में एसएसपी प्रयागराज द्वारा उक्त अपराधो से सावधान रहने एवं सुरक्षा के उपाय बताए गए |
इस अवसर पर एसएसपी प्रयागराज, एसपी यातायात, एसपी सिटी स्कूल की प्रिंसिपल एवं अन्य शिक्षिकाएं/छात्राएं उपस्थित रही |

Related posts

Leave a Comment