प्रयागराज 17 जनवरी,2020।स्वरोजगार योजना के माध्यम से ही जीवन में समृद्धिशाली आएगी यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने पूरा पंजावा बमरौली बंधन गार्डेन में उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना प्रशिक्षण योजना अंतर्गत छह दिवसीय कौशल एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन के दौरान कहीं।
मा0 मंत्री के प्रतिनिधि रामलोचन साहू ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के खादी व ग्रामोद्योग मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की कृपा से विधानसभा शहर पश्चिमी में लोगों को स्वालम्बी बनाने के लिए प्रशिक्षित कर आमदनी बढ़ाने का मार्ग सिखाया जा रहा है।भारत के प्रधानमंत्री मा0 मोदी ने कादीपुर गांव की महिलाओं का जिक्र मन की बात कार्यक्रम लेने मात्र से प्रयागराज गौरवान्वित हो उठा।महिलाएं महज संकल्प ले ले तो दो परिवारों की आय बढ़ने से सम्मान प्राप्त होने लगेगा।
मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने कौशल विकास के महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा समयबद्धता एवं ईमानदारी से सीखा गया कार्य जीवन की तस्वीर बदल देगी। मा0 मंत्री को शहर पश्चिमी की जनता ने आशीर्वाद दिया है लगातार क्षेत्र के विकास के साथ लोगों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रयत्नशील है। माटी कला का प्रशिक्षण लेने वालों,सिलाई ,कढ़ाई सीखने वाली महिलाओं,नाई कला,राज मिस्त्री,सोनारी आदि क्षेत्रों की निपुणता से परिपक्व हो रहे लोगों का कौशल विकास के रूप में चुनौती लेने वाले प्रशिक्षुओं को ट्रेनर द्वारा मिल रहा ज्ञान की जानकारी ली और फिर प्रशिक्षार्थियों के द्वारा तीन दिनों में पहली बार सिलाई मशीन चलाने महिलाओं का कौशल देखा और महिलाओं ने पहली बार बच्चों का पायजामा तैयार किया दिखाया।फिर नवप्रशिक्षित कुम्हार द्वारा चाक चलाने और कुल्हड़ और दियाली बनाने की पद्धति को देखा।
इस मौके पर जग मोहन आर्या, जिला समन्वयक सूरज मिश्र,मंडल समन्वयक ललित त्रिपाठी, रफत जहाँ, शबीना अंजुम, ननकू लाल,राम विलास,श्रवण कुमार, अनूप कुमार,शिवानी सरोज,शान्ति देवी,जन्नातुला जिसा, पूनम त्रिपाठी,शबाना,राकेश,सुभाष,दे