प्रयागराज। सार्वजानिक गणेश महोत्सव समिति के कोषाध्यक्ष राहुल पांडेय के अनुसार बैरहना की राजा की प्राण प्रतिष्ठा बुधवार को आचार्य चोटी पंडित एवं आचार्य महेंद्र प्रसाद मिश्र ने कराई।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राकेश शुक्ला द्वारा आरती एवं गणेश भगवान से देशवासियों के मंगल कामना हेतु प्रार्थना किया गया।तत्पश्चात शाम को एक क्विंटल बेसन के लड्डू का भोग लगा एवं भक्तगण में बैरहना के राजा का प्रसाद वितरित हुआ। रात्रि 9 बजे सुमित झांकी ग्रुप द्वारा रंग बिरंगी झांकियो की प्रस्तुति हुई। राहुल पांडेय ने बताया कि इस वर्ष सार्वजनिक गणेश महोत्सव समिति आजादी का अमृत महोत्सव माना रही है। बैरहना के राजा का पूरा दरबार उसी रूप में सजाया गया है। राहुल पांडेय ने बताया आज 1 सितंबर 2022 को सायं आरती के पश्चात हालुवे का भोग लगेगा और रात्रि 9 बजे सूफी गायक संदीप द्विवेदी द्वारा गणपति भजनों की प्रस्तुति होगी।
इस मौके पर प्रदीप पाण्डेय संरक्षक, आशीष पांडेय, कैलाश चंद्र पाण्डेय, तीर्थराज पाण्डेय, प्रशांत पाण्डेय, सुमित मिश्रा, पवन श्रीवास्तव, प्रशांत केसरी, ज्योत प्रकाश, राकेश साहू (टीटू), विशाल शर्मा, शनि ठाकुर, सौरभ कुशवाहा, अरुण शर्मा, राम जी आदि लोग सम्मिलित रहे।