आबे के हत्यारे के लिए लोगों में पैदा हो रही सहानुभूति

पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हस्तनिर्मित गन से हत्या ने हाईप्रोफाइल राजनीतिक हिंसा से अनजान जापान के लोगों को स्तब्ध कर दिया था, लेकिन आश्चर्य है कि कुछ सप्ताह बाद ही उनके हत्यारोपी तेत्सुया यामागामी से लोगों को सहानुभूति होने लगी है। अपनी मां के एक विवादित चर्च के प्रभाव में आकर भारी-भरकम रकम दान देने से पहले वह अपना काम ठीकठाक चला रहा था। मां के दान देने के बाद उसे गरीबी और उपेक्षा का शिकार होना पड़ा, जिसने उसे बदले की भावना से भर दिया।

कुछ जापानी लोग 41 साल के संदिग्ध तेत्सुया यामागामी के हालात समझने का दावा करते हैं। उसके हमउम्र लोग पिछले तीन दशकों की आर्थिक और सामाजिक उथल-पुथल को याद करते हुए खुद को उसके साथ जोड़ते हैं।

सोशल मीडिया पर सुझाव आ रहे हैं कि जिस स्थान पर यामागामी को रखा गया है, वहां उसकी देखभाल के लिए पैकेज भेजा जाए। अभियोजन पक्ष से उसके प्रति उदारता बरतने का आग्रह करने वाली एक याचिका पर सात लाख से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।

पाकिस्तान सेना विरोधी अभियान चलाने पर वरिष्ठ डॉक्टर गिरफ्तार
पाकिस्तान की सर्वोच्च फेडरल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एफआईए) ने सोशल मीडिया पर सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा और सेना की छवि बिगाड़ने का अभियान चलाने के लिए वरिष्ठ डॉक्टर और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कट्टर समर्थक सहर सौद को गिरफ्तार किया है। बलोचिस्तान के लासबेला में एक अगस्त को सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से 12वीं कॉर्प्स के कमांडर सरफराज अली समेत छह अधिकारियों की मौत हो गई थी।

इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर नफरती अभियान चलाया जा रहा था। एफआईए की साइबरक्राइम यूनिट ने लाहौर बाल अस्पताल के वरिष्ठ रजिस्ट्रार की इस अभियान में भूमिका की जांच के लिए छापा मारा। मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर डॉक्टर को पूछताछ के लिए 14 दिन के रिमांड पर ले लिया गया। 10 अप्रैल को इमरान खान की सत्ता जाने के बाद से ही सहर सौद इसमें सेनाध्यक्ष की भूमिका का दावा करते हुए ट्विटर पर सक्रिय थे।

अमेरिका के टस्कन, मैकडोनो में गोलीबारी, 4 की मौत
अमेरिका में दक्षिणी एरिजोना के एक अपार्टमेंट परिसर में गोलीबारी की घटना में एक स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारी समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने एक मृतक की पहचान पीमा काउंटी की कांस्टेबल डेबोरा मार्टिनेज-गारीबे और एक अन्य की पहचान अपार्टमेंट परिसर के एक कर्मी के रूप में की है। इसी तरह, एक अन्य घटना अटलांटा के दक्षिण में मैकडोनो में हुई। यहां एक गोदाम में फायरिंग के बाद 3 लोग घायल हो गए। इस संबंध में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

झारखंड हाईकोर्ट ने माननीयों के मामलों पर सीबीआई से मांगी रिपोर्ट
झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से सांसदों और विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों पर स्थिति रिपोर्ट मांगी है। अदालत ने केंद्रीय जांच एजेंसी को इस मामले में एक सप्ताह में हलफनामा देने का निर्देश दिया है। साथ ही अदालत ने सीबीआई से सांसदों और विधायकों के खिलाफ लंबित मामलों पर स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा है। जस्टिस रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की पीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिए। गैर लाभकारी संगठन झारखंड अगेंस्ट करप्शन की तरफ से सांसदों और विधायकों के खिलाफ लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए यह याचिका दायर की गई थी। सरकार ने स्थिति रिपोर्ट पेश करते हुए कहा था कि राज्य में विधायकों के खिलाफ 76 मामले लंबित हैं।

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 6.68 अरब डॉलर की गिरावट
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19 अगस्त को समाप्त सप्ताह में 6.6 अरब डॉलर घटकर 564.053 अरब डॉलर रह गया। इससे पहले हफ्ते में यह 2.3 अरब डॉलर कम होकर 570 अरब डॉलर रहा था। आरबीआई ने शुक्रवार को बताया कि विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा की संपत्तियों में और सोने के भंडार में कमी की वजह से आई। इस दौरान देश के सोना का भंडार 70.4 करोड़ डॉलर कम होकर 39.914 अरब डॉलर पर आ गया।

बैंकों की उधारी 15.3% बढ़ी
12 अगस्त को समाप्त पखवाड़े में बैंकों की उधारी 15.32 फीसदी बढ़कर 124 लाख करोड़ रुपये हो गई। इसी दौरान बैंकों में जमा 8.84 फीसदी बढ़त के साथ 169 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। 13 अगस्त को समाप्त पखवाड़े में बैंकों की उधारी 107 लाख करोड़ रुपये थी, जबकि जमा 155 लाख करोड़ रुपये था। 2021-22 के दौरान उधारी 8.59 और जमा 8.94 फीसदी बढ़ा था।

डेलहीवरी 75 हजार लोगों की भर्ती करेगी
लॉजिस्टिक कंपनी डेलहीवरी अगले एक से डेढ़ महीने में 75,000 लोगों की भर्ती करेगी। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि यह सीजन का रोजगार होगा। इसका मतलब है कि त्योहारी मौसम में डिलीवरी की जरूरतों को पूरी करने के लिए यह भर्तियां की जाएंगी। इसमें से 10 हजार लोगों की भर्ती  बिना पेरोल के होगी। कंपनी ने आगे कहा, वह दूर-दराज के इलाकों में भी डिलीवरी मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है। त्योहारी मौसम में मांग बढ़ने से अतिरिक्त लोगों की जरूरत पड़ती है।

भारत सरकार ने एजेंट की नियुक्ति के लिए नहीं कहा : ट्विटर
संसद की समिति ने शुक्रवार को सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर पर यूजर डाटा की गोपनीयता, एक पूर्व कर्मचारी द्वारा लगाए गए अनियमितताओं के आरोपों सहित कई मुद्दों पर सवाल पूछे। ट्विटर से यह पूछे जाने पर कि भारत सरकार ने कंपनी में अपना एक एजेंट नियुक्त करने के लिए कहा था, इस पर कंपनी ने स्पष्ट किया कि सरकार ने ऐसी कोई मांग नहीं की थी।

सूचना और प्रौद्योगिकी के लिए स्थायी समिति के प्रमुख शशि थरूर की मौजूदगी में ट्विटर के वरिष्ठ निदेशक (लोक नीति) समीरन गुप्ता, निदेशक शगुफ्ता कामरान सहित अन्य अधिकारियों से पूछा कि क्या उपयोगकर्ताओं का डाटा निगरानी के लिए उपलब्ध था। ट्विटर ने कहा कि भारत में किसी भी कर्मचारी की उपयोगकर्ता के डाटा तक पहुंच नहीं है। ट्वीटर ने कहा-डाटा के किसी भी उल्लंघन को नियंत्रित करने के लिए उसके पास कोई तंत्र नहीं है।

मॉडर्ना का फाइजर पर कोविड वैक्सीन तकनीक चुराने का केस
विख्यात वैक्सीन निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने फाइजर और उसकी जर्मन साझीदार कंपनी बायोएनटेक पर अपनी पहली कोविड-19 वैक्सीन में बोद्धिक संपदा के पेटेंट उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है। अमेरिकी दवा निर्माता ने आरोप लगाया है कि महामारी से पहले विकसित की गई उसकी एम-आरएनए तकनीक की नकल की गई है। अमेरिका और जर्मनी में किए गए मुकदमे में आर्थिक भरपाई की मांग की गई है, लेकिन राशि का खुलासा नहीं किया गया है। फाइजर ने कहा कि आरोपों का कोर्ट में सामना किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment