आईजी परिक्षेत्र प्रयागराज डॉ राकेश सिंह द्वारा जनसुनवाई की गयी

पुलिस कार्यालय प्रयागराज का भी औचक निरीक्षण किया
प्रयागराज । पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज डॉ राकेश सिंह द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज पर जनसुनवाई की गयी। इस दौरान परिक्षेत्र के जनपदों से आये हुए शिकायतकर्ताओं के शिकायतों को सुना गया एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
ततपश्चात पुलिस कार्यालय प्रयागराज का भी औचक  निरीक्षण किया गया।
इस दौरान पुलिस कार्यालय मे चल रही जनसुनवाई को परखा गया एवं गुणवत्तापूर्ण जनसुनवाई हेतु उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस कार्यालय में आंकिक शाखा, पुलिस अधीक्षक यमुनापार कार्यालय एवं अन्य शाखाओं के महत्वपूर्ण रजिस्टरो को चेक किया गया | रजिस्टर चेकिंग के दौरान पायी गयी कमियों में सुधार हेतु सम्बंधित शाखा प्रभारियों को निर्देश दिए गए तथा कार्य मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कड़े कार्यवाही हेतु भी निर्देश दिए गए |
पुलिस कार्यालय के निरीक्षण के साथ-साथ कार्यालय परिसर एवं समस्त शाखाओं में साफ-सफाई हेतु भी निर्देशित किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज , पुलिस अधीक्षक यमुनापार , क्षेत्राधिकारी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment