हनुमानजी को समर्पित है मंगलवार का दिन

धार्मिक मान्यता है कि प्रभु श्रीराम के भक्त हनुमानजी के दर्शन मात्र से ही जीवन के सारे संकट समाप्त हो जाते हैं। मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा-आराधना के लिए विशेष फलदाई माना गया है। हनुमानजी अपने भक्तों को सुख,शांति और समृद्धि प्रदान करते हैं। शास्त्रों में हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के कुछ उपाय बताए गए हैं-

कष्टों से मिलेगी मुक्ति-
कहते जहाँ राम नाम का कीर्तन होता है वहां हनुमानजी जी अदृश्य रूप में विराजमान होते हैं । भगवान राम की पूजा करने से हनुमानजी बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं। मंगलवार के दिन पीपल के पत्ते पर चमेली के तेल और सिन्दूर से राम का नाम लिखें और इसे चढ़ाएं ,ऐसा करने से आपको सभी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।

नकारात्मक शक्तियों से मिलेगा छुटकारा-
हनुमान जी को सिंदूर बेहद प्रिय है। इसे चढ़ाने के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन शुभ माना गया है। बजरंगबली को चोला चढ़ाने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिलती है। जो भक्त हनुमानजी को विधि-विधान से चोला चढ़ाते हैं उसके जीवन में भूत-पिशाच,शनि व ग्रह बाधा,रोग-शोक,कोर्ट-कचहरी के विवाद,दुर्घटना या कर्ज,चिंता आदि परेशान नहीं करते।

आर्थिक संकट दूर होगा-
हनुमानजी के सामने दीपक जलाकर दिन तुलसी की माला अर्पित करने से व्यक्ति को धन लाभ प्राप्त होगा। हनुमान चालीसा में हनुमान जी को अष्टसिद्धि और नवनिधि के दाता कहा गया है। यदि आपको कभी आर्थिक संकट का सामना करना पड़े तो अपने मन में हनुमानजी का ध्यान करके हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दीजिए।

मान-प्रतिष्ठा के लिए-
इस दिन हनुमान जी को लाल,गुलाबी या पीले रंग के पुष्प जैसे गुलाब,गुड़हल,कमल,गेंदा,कनेर या सूर्यमुखी अर्पित करने से आपको समाज में यश और कीर्ति प्राप्त होती है।

मिलेगी कामयाबी-
यदि आपके काम बिगड़ रहे है या फिर मेहनत करने के बाद भी आपको सफलता नहीं मिल रही है तो आप मंगलवार के दिन किसी हनुमान जी के मंदिर में जाकर गुड़ चने का प्रसाद चढ़ाएं तथा उसे मंदिर में ही भक्तों को बांटे तथा शेष प्रसाद स्वयं व अपने परिवार को ग्रहण कराएं। इस प्रकार आपको लगातार गुड़-चने का प्रसाद चढ़ाने से आपको अपने कार्यों में सफलता मिलने लगेगी।

Related posts

Leave a Comment