एडीएम ने माना राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से सरकारी भूमि पर कब्जा
लालगोपालगंज/ प्रयागराज । एडीएम ने जारी पत्र मे यह साफ कर दिया है की सरकारी भूमि पर कब्जा होने पर कही न कही राजस्व कर्मियों की मिली भगत दर्शाता है स्थानीय नगर पंचायत की कई बेशकीमती भूमि पर कब्जा की सिकायत के बाद अधिशाषी अधिकारी ने एक के बाद एक करीब आधा दर्जन पत्र तहसील प्रशासन को प्रेषित कर बंजर भूमि की पैमाइस की मांग किया पर तहसील प्रशासन और राजस्व कर्मियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा स्थानीय कस्बा निवासी सचिन अग्रवाल पुत्र संतोष अग्रवाल ने अधिशाषी अधिकारी संतोष वर्मा को कई बार प्रार्थना पत्र देकर नगर पंचायत की कई बेसकीमती भूमि पर हुये कब्जा को अवगत कराते हुये पैमाइस की मांग किया था जिसपर अधिशाषी अधिकारी संतोष कुमार वर्मा ने उक्त भूमि की पैमाइश के लिए एक के बाद एक करीब आधा दर्जन पत्र तहसील प्रशासन को प्रेषित कर राजस्व टीम गठित कर पैमाश की मांग की अफसोश की नगर पंचायत के पत्र का तहसील प्रशासन पर तिनका भर भी असर नहीं दिखा तहसील प्रशासन और राजस्व कर्मियों की उदासीनता पर एडीएम एफआर जगदंबा सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुये पत्र के माध्यम से कहा है की जनता की सिकायत पर कार्यवाही ना होना चिंताजनक है और कही न कही राजसव कर्मियों की लापरवाही और मिलीभगत से सरकारी जमीनो पर कब्जा कर अवैध प्लाटिंग किया जाता है । मामले को संज्ञान मे लेते हुये एडीएम ने एसडीएम सोराव को पत्र प्रेषित करते हुये कार्यवाही कर आख्या देने का आदेश दिया है ।