अधेड़ की हत्या कर शव प्राथमिक स्कूल के बाहर फेंका

 प्रयागराज। जनपद के हंडिया थानाक्षेत्र के
प्राथमिक विद्यालय सरायमंसूर के पास रामनाथ भारतीया की लाश सुबह ग्रामीण देखकर पुलिस को सूचना दी।  मौके पर हंडिया क्षेत्राधिकारी कोतवाल हंडिया पहुंच कर शव को पीएम के लिए भेजा।
 अधेड़ के हत्या को देख क्षेत्रीय लोगों में में दहशत का माहौल।
दबी जुबान लोगो ने बताया कि जिस तरह सीधे साधे आदमी की हत्या की गई आम जनमानस का क्या हाल होगा
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है,वहीं परिवारी जनो का रो रो कर बुरा हाल है।

Related posts

Leave a Comment