जान जोखिम में डालकर नेशनल हाईवे पर फोटो खिंचवाने व सेल्फी लेने में जुटे युवा

 प्रयागराज। उतरांव कुछ अलग तरह की फोटो खिंचवाने व सेल्फी लेने के क्रेज में युवा अपनी जान जोखिम में भी डालने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उतरांव क्षेत्र के नेशनल हाइवे सराय बंशी का है जहां कुछ अलग तरह की फोटो व सेल्फी लेने के लिए युवाओ ने नेशनल हाइवे पर चढ़ गए।
कुछ अलग तरह की सेल्फी लेने का क्रेज युवाओं में पागलपन की हद तक पहुंचता जा रहा है। अलग तरह की फोटो व सेल्फी लेने के प्रयास में देश भर में हुई कुछ दुर्घटना में कई युवा अपनी जान गवां चुके हैं। मगर उसके बाद भी युवा पीढ़ी सुधरने को तैयार नहीं है। अपने शौक को पूरा करने के लिए ना तो उन्हें अपनी जान की परवाह है और ना ही अपने माता-पिता परिवार का कोई ख्याल है। सराय बंशी नेशनल हाइवे पर कई युवा फोटो खिंचवाने व सेल्फी लेने के लिये चढ़ गए। हाईवे पर तेज रफ्तार चल रही गाड़ीयो से बचबच कर हाईवे पर बैठकर लेट कर खड़े होकर  हाईवे पर व किनारे घासों में चारों तरफ युवा ने फोटो खिंचवा रहे थे। वही हरियाली होने की वजह से युवा  फोटो खिंचवाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दिए थे।मंजर यह रहा कि आ जा रहे गाड़ियों से थोड़ी सी चूक हो तो इनकी जान जा सकती थी।इस सम्बंध में एसओ उतरांव ने कहा कि मामले की जानकारी कर जांच की जाएगी। जांच के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।

Related posts

Leave a Comment