सितम ढाती सर्दी में कंबल पा खिले गरीबों के चेहरे

कौशांबी।*  जनपद में आज मकर संक्रांति का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। वहीं गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मकरसंक्रांति के अवसर पर कड़ा ब्लॉक के डोलची गावँ स्थित पूर्व ब्लॉक प्रमुख कड़ा प्रबलप्रताप सिंह उर्फ रामू भैया के आवास पर  पांच सौ से अधिक लोगो को कम्बल वितरण किया गया।

वैसे तो इस वर्ष सर्दी ने कई सालों के रिकार्ड तोड़ लोगों को घर मे दुबकने को मजबूर कर दिया है तो वही जनपद के समाजसेवियों ने भी बढ़चढ़कर बेसहारा गरीबों का हाथ थामा। हालांकि जिला प्रशासन ने पहले से कमर कस रखी थी जिलाधिकारी व माननीयों ने कर्मचारियों को शख्त हिदायत दे रखी थी तो वहीं कुछ कंबल के सहारे राजनीति चमकाते भी नजर आए। लेकिन इन सबसे इतर ऐसे भी लोग हैं जो दिखावे की नही बल्कि गरीबो की सच्ची सेवा करते नजर आए।

वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिराथू विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल ने कहा गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है।कार्यक्रम में  गरीब, विधवा, दिव्यांग व असहायों को कम्बल वितरण किया गया। सितम ढाती सर्दी में कम्बल पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अश्वनी सिंह, आनंद सिंह व पुत्तन सिंह सहित क्षेत्र के सैकड़ो संभ्रांत लोग मौजूद रहे।*

Related posts

Leave a Comment