शुआट्स में यूजी काउंसिलिंग में दूसरे दिन 480 ने कराया पंजीकरण

नैनी, प्रयागराज। सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स), प्रयागराज में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु चल रही काउंसिलिंग के दूसरे दिन लगभग 480 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया।
चेयरमैन प्रवेश परीक्षा और एडमीशन डॉ. सी. जॉन वेस्ली के अनुसार दूसरे दिन आयोजित यूजी काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों ने कृषि, हार्टीकल्चर, फारेस्ट्री, डेयरी टेक्नोलॉजी, बीबीए, बीफार्मा, बीटेक कृषि अभियांत्रिकी, मैकेनिकल, डेयरी टेक्नोलॉजी आदि विषयों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया। डा. वेस्ली के अनुसार बुधवार की काउंसिलिंग हेतु मेरिट क्रमांक 801-1300 तक के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। डा. वेस्ली ने बताया कि विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाईट पर उल्लेखित विषयों में प्रवेश हेतु ओपेन आनलाईन काउंसिलिंग द्वारा भी स्नातक व परास्नातक विषयों में छात्र-छात्राओं का प्रवेश लिया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment