प्रयागराज।
उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से बुधवार को अघ्यक्षा श्रीमती पूनम कुमार द्वारा रेलवे महिला कर्मचारियों एवं रेलवे कर्मचारियों के परिवार की महिला सदस्यों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ स्पन्दन क्लब, रेलगॉव कालोनी, सूबेदारगंज, प्रयागराज में किया गया। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कैंप में 50 से अधिक महिलाओं की नि:शुल्क जांच की गई।
केन्द्रीय चिकित्सालय/उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज के वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा रेलवे महिला कर्मचारियों एवं रेलवे कर्मचारियों के परिवार की महिला सदस्यों के लिए निःशुल्क चिकित्सा चेकअप जैसे- नियमित परीक्षण, हीमोग्लोबिन, बी.पी.शुगर, लिवर, किडनी, लिपिड प्रोफाइल, पल्स, यूरिन, स्त्री रोग से संबंधित इत्यादि टेस्ट एवं परामर्श दिये गये।
इस अवसर पर सचिव श्रीमती वन्दना मिश्रा, श्रीमती अलका मेहता, श्रीमती गीतांजलि वर्मा, श्रीमती माधुरी सिंह, श्रीमती नूपुर अग्रवाल, श्रीमती पूर्णिमा सिंह, डा. श्रीमती रूपा कपिल, श्रीमती साधना गुप्ता, श्रीमती सुप्रिया सिन्हा, श्रीमती अलका अग्रवाल, श्रीमती मंजुलिका मिश्रा, श्रीमती रिचा वर्मा, श्रीमती मौसमी चौधरी, श्रीमती प्रीति मिश्रा के साथ -साथ संगठन की अन्य सदस्यायें भी उपस्थित रहीं।