प्रयागराज । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 कुलदीप शर्मा मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त करन पुत्र लालजी निवासी पोगहट पुल थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को हटवा मोड़ थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से गिरफ्तार कर कब्जे से लूट के 1700 रूपये नकद बरामद किये गये तथा गिरफ्तार अभियुक्त की जामा तलाशी में 04 अवैध देशी बम बरामद किये गये। उक्त बरामदगी/ गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना पूरामुफ्ती
में मु0अ0सं0 217/22 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
1. करन पुत्र लालजी निवासी पोगहट पुल थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0-147/22 धारा 392 भादंवि थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज
2. मु0अ0सं0-211/22 धारा 394 भादवि0 थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज 3. मु0अ0सं0-213/22 धारा 411/413/414 भादवि थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज
4. मु0अ0सं0-214/22 धारा 401 भादंवि थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज 5. मु0अ0सं0-217/22 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि() थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज
6. मु0अ0सं0-470/22 धारा 379/411 भादंवि थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज
बरामदगी
लूट के 1700 रूपये नकद व 04 अदद अवैध देशी बम
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. उ0 नि0 कुलदीप शर्मा थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज 2. उ0 नि0 शिव प्रताप सिंह थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज
3. का0 गौरव यादव थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज 4. का0 विनोद कुमार थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज