48 घंटे में शुरू हो जाएगा ट्यूबवेल रिबोरिंग का कार्य- अधिशासी अभियंता

प्रयागराज। नई बस्ती नेता नगर दुर्गा पूजा ट्यूबवेल रिबोरिंग का कार्य 2 दिन के भीतर शुरू कर दिया जाएगा क्षेत्रीय पार्षद दिलीप किरन  जायसवाल ने बताया कि नई बस्ती नेता नगर दुर्गा पूजा पार्क का ट्यूबवेल फेल हो जाने  के कारण लोगों को भारी पानी का दिक्कत सामना करना पड़ रहा रहा है लगातार मशक्कत के बाद आज जल निगम एवं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता  अपनी टीम के साथ रिबोरिंग स्थल का निरीक्षण किया और ठेकेदार को बुलाकर ट्यूबवेल रीबोर करने को कहा बताया की 48 घंटे के भीतर रिबोरिंग कार्य शुरू हो जाएगा  पार्षद ने आगे कहा कि अभियंताओं  ने आश्वासन दिया कि दारा सिंह की गली नीम वाली गली रामा वॉच सेंटर के बगल वाली गली मे भी निर्बाध गति से पानी आपूर्ति  वाटर लाइन का इंटरकनेक्शन करके तत्काल  किया जाएगा !

Related posts

Leave a Comment