राखी सावंत से बड़ा ड्रामेबाज कोई नहीं है। वह कुछ न कुछ ऐसा करती हैं जिससे फैंस एंटरटेन होते रहते हैं। कई बार उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। अब राखी फेक बेबी बंप के साथ मीडिया फोटोग्राफर्स के सामने आईं। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने ये फेक बेबी बंप और किसी चीज से नहीं बल्कि 2 गुब्बारों से बनाया है। वह जिम आउटफिट में फेक बेबी बंप के साथ आती हैं। इस वक्त उनके साथ उनके दोस्त भी होते हैं और राखी वहां मौजूद लोगों के साथ भी खूब मस्ती करती हैं।
राखी आती हैं और कहती हैं, ‘मुझसे गॉड ने कहा कि मैं एक मसीहा को जन्म दूंगी। बाहुबली आएगा पापियों को सबक सिखाने के लिए।’
इसके बाद उनका फ्रेंड उस गुब्बारे को निकालते हैं और फोड़ देते हैं। राखी फिर हंसने लगती हैं और वहां आए अपने फैंस के साथ फोटोज क्लिक करने लगती हैं।इससे पहले राखी का वीडियो सामने आया था जिसमें वह सड़क पर फैले कूड़े को साफ करती हैं। दरअसल, सड़क पर फैले कचरे को देखकर राखी फावड़ा लेकर वहां जाती है उसे साफ करने के लिए। फिर मीडिया फोटोग्राफर्स उन्हें कहते हैं इलेक्शन आएगा। तब राखी कहती हैं, अरे भाड़ में गया इलेक्शन। मुझे नहीं जाना पार्टी में। मैं अब किसी पार्टी पर विश्वास नहीं करती हूं।