टीवी शो ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली और अनेरी वजानी का साथ बहुत लंबा नहीं रहा। दोनों बहुत कम वक्त तक ही शो में एक साथ नजर आए लेकिन जितने की भी वक्त अनुपमा और मालविका की जोड़ी पर्दे पर नजर आई, इसने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। अब भले ही टीवी पर अनुपमा और मालविका की जोड़ी एक साथ नजर नहीं आती है लेकिन ऑफ स्क्रीन अभी भी दोनों ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा है।
अनुपमा और मालविका की मजेदार बातचीत
रुपाली गांगुली और अनेरी वजानी पर्दे पर भले ही अब साथ नहीं रही हैं लेकिन दोनों ऑफ स्क्रीन एक दूसरे के साथ टच में बनी रहती हैं। अनेरी वजानी अब टीवी शो अनुपमा में नजर नहीं आती हैं लेकिन वह रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी में जरूर जलवा दिखा रही हैं। अनेरी ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनके बैकग्राउंड में पिंजरे में एक शेर नजर आ रहा है।
रुपाली गांगुली का अनेरी की पोस्ट पर रिएक्शन
अनेरी वजानी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘भाग भाग शेर आया।’ अनेरी वजानी की इस पोस्ट पर उनकी ऑनस्क्रीन भाभी अनुपमा ने कमेंट किया है। रुपाली गांगुली ने अनेरी की पोस्ट पर कमेंट किया, ‘तू पिंजरे में है, और शेर तुझे देखने आया है। वो भी टिकट खरीद कर।’ और भी तमाम सेलेब्स ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है।बता दें कि तमाम सेलेब्रिटीज ने इस फोटो को लाइक किया है। बात करें रियलिटी टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ की तो इस बार इस शो का 12वां सीजन है और इस बार रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी इस शो का हिस्सा बनी हैं। दोनों जबरदस्त तरीके से इस खेल को खेल रहे हैं।