म्यूजिक की वजह से कॉलेज में क्लास से निकाल दी जाती थीं जसलीन रॉयल

जसलीन रॉयल का नाम उन चुनिंदा सिंगर्स में शुमार है, जिनके खाते में गाने भले ही कम हैं, लेकिन हर बार उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है। जसलीन रॉयल के गानों के फैन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं और खूब पसंद करते हैं। जसलीन रॉयल अपनी मनमोहक आवाज से फैन्स को दीवाना बना देती हैं। 8 जुलाई को जसलीन रॉयल जन्मदिन मनाती हैं। ऐसे में बर्थडे के खास मौके पर हम आपको बताते हैं जसलीन रॉयल के बारे में कुछ बातें, जो शायद आप नहीं जानते होंगे। इस रिपोर्ट में पढ़िए जसलीन रॉयल की 5 अनसुनी बातें…

म्यूजिक इंडस्ट्री में एंट्री: बहुत कम लोग ही जानते हैं कि जसलीन रॉयल ने इंडियन रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में हिस्सा लिया था, उन्हें शो के जजों द्वारा वन वीमेन बैंड का टैग दिया गया था। जसलीन रॉयल भले ही शो को नहीं जीत पाईं लेकिन दिलों का जीतने में कामयाब हुईं और धीरे धीरे अपने लिए नए नए मुकाम बनाती गईं।

क्यों खास है ये बर्थडे: बता दें कि जसलीन के लिए ये जन्मदिन काफी खास है, क्योंकि इस साल बर्थडे गर्ल ने खुद को एक घर गिफ्ट किया है। जसलीन रॉयल जल्द ही अपने नए स्वीट होम में शिफ्ट होने वाली हैं। फैन्स को उम्मीद है कि नए घर से जसलीन के फोटोज और वीडियोज सामने आएंगे, जिनसे फैन्स अपनी पसंदीदा सिंगर के बारे में और भी बातें जान पाएंगे।

पेट लवर हैं जसलीन: जसलीन रॉयल एक रियल पेट लवर हैं और उनके साथ वह अपना क्वालिटी टाइम बिताती हैं। जानवरों के लिए जसलीन के प्यार को उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर देखा जा सकता हैं। जसलीन अक्सर उनके साथ क्यूट वीडियोज और फोटोज पोस्ट किया करती हैं। हालांकि ये बात तो करीब करीब सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार ऐसा भी हुआ है जब सिंगर के कॉन्सर्ट में स्पेशल गेस्ट के रूप में पालतू जानवरों को देखा गया है और उन्होंने उनके लिए गाना भी गाया है।

एआर रहमान हैं इंस्पिरेशन:एआर रहमान ने देश का नाम विदेशों में भी रोशन किया है। एआर रहमान  के नाम कई अवॉर्ड्स हैं और उनके खाते में कई सुपर हिट गानें मौजूद हैं। जसलीन रॉयल जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई हैं, वो लेजेंड एआर रहमान को अपनी इंस्पिरेशन मानती हैं। सिंगर ने दिग्गज के साथ अपना पहला IIFA अवॉर्ड साझा किया है और इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि वह ऐसा करके कितनी लकी फील कर रही हैं।क्लास से निकाल दी जाती थीं जसलीन: जसलीन हमेशा से म्यूजिक लवर रही हैं और सिंगर को कॉलेज में रहते हुए अक्सर सजा मिलती थी, क्योंकि उन्हें क्लास से ज्यादा म्यूजिक में दिलचस्पी थी। सजा के तौर पर सिंगर को क्लास से बाहर निकल जाने को कहा जाता था। बता दें कि जसलीन रॉयल ने रांझा, दिन शगना दा जैसे कई गानों को अपनी सुरिली आवाज से सजाया हैं और इसी वजह से लोगों के दिलों पर राज भी कर रहीं हैं।

Related posts

Leave a Comment