हाई हील्स में नहीं चल पाईं शहनाज गिल, लगी चोट

शहनाज गिल फैंस के साथ-साथ मीडिया फोटोग्राफर्स की भी फेवरेट हैं। शहनाज जहां भी जाती हैं फोटोग्राफर्स उनकी फोटोज और वीडियोज लेने के लिए वहीं पहुंच जाते हैं। अब आज शहनाज को फिर स्पॉट किया गया और इस दौरान के उनके कई वीडियोज सामने आए हैं। किसी वीडियो में वह हील्स में चल नहीं पा रही हैं तो किसी में वह बता रही हैं कि उनके पैर में चोट लग गई है और एक वीडियो में तो वह फोटोग्राफर्स के पैर तक छूने लगीं। शहनाज गिल के ये वीडियोज आपको काफी पसंद आएंगे। इसमें आपको उनका मजेदार अंदाज भी नजर आएगा क्योंकि वह फोटोग्राफर्स के साथ काफी बातें भी करती हैं।एक वीडियो में आप देखेंगे कि शहनाज फोटोशूट कर रही होती हैं कि तभी एक फोटोग्राफर कहता है कि अपने फेवरेट फोटोग्राफर को देखो तो वह कहती हैं, ‘अच्छा तू मेरा फेवरेट है? लेकिन मैं तो सबकी फेवरेट हूं।’ इसके बाद शहनाज का एक वीडियो है जिसमें वह हील्स में चल नहीं पा रही हैं और बाद में वह वहीं सड़क पर उसे उतारकर चलने लगती हैं।

फिर शहनाज सभी को बताती हैं कि उन्हें चोट लग गई है पैर में और बहुत दर्द हो रहा है। इसके बाद सभी उन्हें ध्यान रखने को कहते हैं।

वहीं फिर जब शहनाज कैजुअल आउटफिट में आती हैं और वैनिटी वैन से वापस घर के लिए निकलती हैं तो वह पहले सभी को हाथ जोड़ती हैं और फिर पैर छूने लगती हैं। सभी फिर वापस हो जाते हैं। इसके बाद शहनाज अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से चली जाती हैं।

शहनाज की फिल्म

शहनाज अब बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। वह सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं।

Related posts

Leave a Comment