लालगोपालगंज /प्रयागराज। वार्ड में चकमार्ग की भूमि दबंगो के कब्जे में होने से चकमार्ग की व्यवस्था ना होने को लेकर अचानक सभासद का गुस्सा नगर पंचायत कार्यालय पर फुट गया गुरुवार को आक्रोशित महिला सभासद ने नगर पंचायत कार्यालय गेट के बाहर धरना कर अपनी मांग को पूरी करने की जिद पर अड़ गई। स्थानीय कस्बा के मलंग के तकिया वार्ड की सभासद उषा देवी का आरोप है । मोहल्ला सुखना का पूरा में चक मार्ग की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है जिससे वार्ड में कई वर्षों से चक मार्ग का निर्माण नहीं हो पा रहा है बारिश के मौसम में रास्ते में जलजमाव के चलते ग्रामीणों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।
जिसकी लिखित शिकायत कई बार नगर पंचायत में देने के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई तो अचानक सभासद का गुस्सा फूट पड़ा महिला सभासद गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय के गेट के सामने ग्रामीण महिलाओं संघ खुद धरने पर बैठ गई । लिपिक कृष्ण कुमार ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन सभासद ने किसी की एक भी ना सुनी सूचना मिलते ही चेयरमैन मुख्तार अहमद भी मौके पर पहुंचे धरने पर बैठे आक्रोशित सभासद को समझाया और मामले के तुरंत निस्तारण के लिए एडीएम जगदंबा सिंह से बात कर स्थिति से अवगत कराया चेयरमैन की सक्रियता से एसडीएम के आदेश पर लिपि कृष्ण कुमार के साथ तत्काल राजस्व टीम चक मार्ग की भूमि की पैमाइश के लिए पहुंच गई आनन-फानन में पैमाइश कर भूमि को कब्जा मुक्त किया गया तब जाकर सभासद ने धरना समाप्त किया चेयरमैन मुख्तार अहमद ने चकमार्ग पर तत्काल इंटर लॉकिंग का आदेश दिया । आनन-फानन में हुये इस सराहनीय कार्य से क्षेत्री लोगों ने चेयरमैन की जमकर सराहना किया है