नैनी, प्रयागराज। सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी और विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रयागराज में दो कंपनियों बानस डेयरी एवं इन्टेलीपट सॉफ्टवेयर सोल्यूशन्स प्रा.लि. द्वारा आयोजित प्लेसमेन्ट ड्राईव में 25 छात्र-छात्राओं को सफलता प्राप्त हुई।
निदेशक, कैरियर प्लानिंग एण्ड काउंसिलिंग डॉ. देवराज बडुगू ने व्यावसायिक शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कंपनियों द्वारा बीएससी डेयरिंग, बी.एस.सी. खाद्य प्रौद्योगिकी, एमबीए एग्रीबिजनेस, बी.टेक बायोटेक्नोलॉजी, बी.एससी. बायोटेक्नोलॉजी और बी.टेक फूड टेक्नोलॉजी कोर्स के बच्चों के लिये प्लेसमेन्ट ड्राइव आयोजित की गई थी। जिसमें बी.एससी. डेयरिंग, बी.एससी. खाद्य प्रौद्योगिकी, एमबीए एग्रीबिजनेस पाठ्यक्रम के 20 बच्चों का चयन मिल्क प्रोक्यूरमेन्ट सुपरवाईजर पद पर बसन डेयरी में हुआ। इसी तरह, बी.टेक बायोटेक्नोलॉजी के दो छात्र, बी.टेक खाद्य प्रौद्योगिकी के दो छात्र एवं बी.एससी बायोटेक्नोलॉजी एक छात्र का चयन इंटेलीपाट सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड मंे बिजनेस डेवलपमेंट ट्रेनी के पद पर हुआ।