प्रयागराज -माघ मेला के सेक्टर एक स्थित अस्तित्व भारत संस्था के कैंप का उद्घाटन किया गया, संस्था विगत वर्षो से माघ मेला मे आने वाले श्रद्धालुओं के सेवा, अन्नक्षेत्र, आदि की व्यवस्था प्रदान की जाती है! इस वर्ष भी माघ मेला मे श्रद्धालुओं के लिए अन्नक्षेत्र एवं सेवा संस्था द्वारा किया जाएगा ।
इस मौके पर श्री फूलचंद्र
दुबे, प्रदीप महाराज, विनय यादव, लक्ष्मीकांत मिश्रा, श्याम कमल,हिमांशु यादव , सुरेंद्र शर्मा, विष्णु यादव, कुलवंत सरोज, अभिषेक तिवारी, पंकज श्रीवास्तव, निष्ठा जायसवाल, आंशिका, ज्योति, राम जी सूर्य प्रताप राय, मंगला तिवारी ,अनुज गुप्ता, राजीत आदि उपस्थिति रहे!