मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना का अवचक निरीक्षण गया

प्रयागराज। शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अवचक निरिक्षण किया गया जिसमे पाया गया कि
1 – सीजर के मरीजों को दवा तथा खाना दिया जा रहा है उन्हें किसी तरह कि कोई परेशानी नहीं है।
2 – दवा वितरण कक्ष कंजप्सन रजिस्टर अपडेट नहीं था तथा मरीजों को दवा कम से कम तीन दिनों के लिए देने के निर्देश दिए गए जिसके लिए सभी फार्माशिष्ट से स्पष्टीकरण माँगा गया है।
3- मुख्य दवा भंडार कक्ष में दवा वितरण रजिस्टर अपूर्ण पाया गया जिसके लिए 300 पैरासिटामोल कि गोलीकम पायी गयी इसके लिए चीफ फार्माशिष्ट से स्पष्टीकरण माँगा गया है व इसको पूर्ण करने को कहा गया 4- नेत्र परीक्षण अधिकारी द्वारा मोतिया बिन्द के मरीजों ली लिस्ट बनाये जाने के लिए निर्देशित किया गया।
5- पंजीकरण रजिस्टर में नाम के साथ पता लिखने का निर्देश किया गया। 6- कोवीड जाँच आर० टी० पीसीआर एवं एंटीजन बढ़ने के निर्देश दिए गए

Related posts

Leave a Comment