अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ देशभर में चौथे दिन हिंसक प्रदर्शन के बीच केंद्र सरकार ने रक्षा मंत्रालय की 16 पीएसयू समेत अन्य नौकरियों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और असम राइफल्स में अग्निवीरों को दस फीसदी आरक्षण का शनिवार को एलान किया। सीएपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष और अग्निवीर के पहले बैच के लिए सभी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।
प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत करने के लिए कई अन्य मंत्रालयों, विभागों आैर राज्यों ने सहूलियतें देने की बात कही है। इन फैसलों को विरोध प्रदर्शनों को शांत करने की कोशिश माना जा रहा है। पोत परिवहन मंत्रालय ने मर्चेंट नेवी की विभिन्न भूमिकाओं में अग्निवीरों की आसानी से नियुक्ति के लिए छह सेवा अवसरों की बात कही। इसके अलावा पेट्रोलियम और आवास, नागरिक उड्डयन, शिक्षा और कौशल विकास-उद्यमिता मंत्रालय, वित्तीय सेवाएं विभाग, स्कूल शिक्षा-साक्षरता विभाग ने भी अलग-अलग सेवाओं में अवसर और कई तरह की सहूलियतें देने की घोषणा की।
दूसरी तरफ, यूपी समेत चार अन्य राज्यों के बाद अब कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश ने भी अग्निवीरों को चार साल की सेेवा के बाद पुलिस की नौकरी में प्राथमिकता देने की बात कही है। हिमाचल प्रदेश ने कई सरकारी सेवाओं में वरीयता देने का एलान किया है।
रक्षामंत्री ने की नौसेना-वायुसेना प्रमुखों के साथ बैठक
देश में जारी विरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को नौसेना और वायुसेना प्रमुखों के साथ बैठक की। इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा हुई।
चेतावनी…उपद्रवियों को नहीं मिलेगा पुलिस क्लीयरेंस
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने उपद्रवियों को चेताया, हिंसा में शामिल अभ्यर्थियों को पुलिस से क्लीयरेंस नहीं दिया जाएगा। जिन्हें आपत्ति है, नजदीकी सैन्य दफ्तरों पर अपनी आशंकाएं दूर कर सकते हैं।
आगे की राह भी दिखाई…हिंसा छोड़ वार्ता करें प्रदर्शनकारी
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने युवाओं से हिंसा छोड़ बातचीत करने के लिए कहा है। ठाकुर ने कहा कि सरकार खुले मन से उनकी शिकायतों को सुनने और जरूरी बदलाव के लिए तैयार है।
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
प्रदर्शन से देश में रेलवे समेत अन्य सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की जांच विशेष जांच दल से करवाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें हिंसाग्रस्त राज्यों और केंद्र सरकार से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने व शीर्ष कोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में एक कमेटी गठित कर इस योजना के असर का आकलन करने का अनुरोध भी किया गया है।
बिहार में बंद के दौरान गोलीबारी, यूपी के जौनपुर में बस में लगाई आग
अग्निपथ योजना के विरोध की आंच उत्तर-पूर्व के कुछ राज्यों को छोड़ पूरे देश में फैल गई है। गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक व केरल समेत 20 राज्य विरोध की चपेट में हैं। 369 ट्रेनें भी रद्द हुईं।
- बिहार में विपक्ष समर्थित बंद के दौरान उपद्रवियों ने तारेगना स्टेशन पर आग लगा दी और रेलवे पुलिस की जीप फूंक दी। उपद्रवियों-पुलिस के बीच गोलीबारी भी हुई।
- लुधियाना रेलवे स्टेशन पर तोड़-फोड़ की जबकि बंगाल, हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा, महाराष्ट्र में रेल-सड़क यातायात प्रभावित।
- यूपी के जौनपुर में उपद्रवियों ने बस में आग लगा दी। मेरठ-कन्नौज में उग्र प्रदर्शन हुआ। गौतमबुद्ध नगर में यमुना एक्सप्रेसवे पर जाम लगाने पर 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बलिया में पुलिस ने 400 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। जेवर में हिंसा में आठ पुलिसकर्मी और बस चालक घायल हो गए। 12 जिलों में 29 केस दर्ज कर 340 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ब्यूरो/एजेंसी
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष युवाओं को उकसाने में गिरफ्तार
सहारनपुर में युवाओं को आंदोलन के लिए उकसाने के आरोप में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष पराग कुमार समेत 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दक्षिण, पश्चिम भारत में भी विरोध बिहार के 15 जिलों में इंटरनेट बंद
सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में जारी विरोध की आंच उत्तर भारत से आगे बढ़कर दक्षिण में कर्नाटक और केरल व पश्चिम में गुजरात और महाराष्ट्र तक पहुंच गई। इन सभी राज्यों में कई जगह युवाओं ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया।
प्रदर्शन के तहत बिहार में उपद्रवियों ने अरवल में एक एंबुलेंस पर हमला किया जिसमें मरीज और ड्राइवर दोनों घायल हैं। औरंगाबाद के गोह प्रखंड में थाने पर हुए हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उपद्र्रवियों ने जहानाबाद में बस और ट्रक को फूंक डाला है। बक्सर में प्रोटेस्ट कर रहे लोगों पर पुलिस ने हवाई फायरिंग की।
बिहार में प्रदर्शनकारियों ने बंद की अपील की थी जिसे विपक्षी राजद, कांग्रेस, वाम दलों और आप ने समर्थन दिया था। बंद के दौरान कई जिलों में जबरन दुकानें बंद कराई गईं और पथराव किया गया। राज्य के 15 जिलों में इंटरनेट सेवा अगले तीन दिन बंद रहेगी। पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों के पटरियों पर उतरने के कारण उत्तर 24 परगना जिले में सियालदह-बैरकपुर रूट पर गाड़ियों का परिचालन एक घंटे बाधित रहा। कोलकाता में सीएम ममता के आवास तक जाने का प्रयास करते युवाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।
- महाराष्ट्र : मालेगांव और बीड में युवक सड़कों पर उतरे। वहीं, मुंबई में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
- केरल : तिरुअनंतपुरम और कोझिकोड जिलों में युवाओं ने विशाल रैली निकालकर योजना का विरोध किया।
- कर्नाटक : धारवाड़ जिले में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया।
- हरियाणा : राज्य के महेंद्रगढ़ में युवाओं ने एक पिकअप वैन को जला दिया और तोड़-फोड़ की। इसके अलावा सोनीपत में भी विरोध प्रदर्शन किया और रोहतक-पानीपत राजमार्ग जाम कर दिया।
- राजस्थान : सैकड़ों युवाओं ने जयपुर, जोधपुर, झुंझुनू में प्रदर्शन किया जबकि अलवर जिले में जयपुर दिल्ली हाईवे को जाम कर दिया। बेहरोड़ में एक बस के शीशे तोड़ दिए।
- हिमाचल : ऊना में युवाओं ने चक्का जाम किया, 100 के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
योजना दिशाहीन, कांग्रेस युवाओं के साथ : सोनिया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अस्पताल से बयान जारी कर अग्निपथ योजना का विरोध किया है और युवाओं से शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करने की अपील की है। उन्होंने इस योजना को पूरी तरह दिशाहीन बताते हुए कहा कि कांग्रेस इस विरोध में युवाओं के साथ है और इसे वापस लेने के लिए संघर्ष करेगी।
अग्निवीरों को आसानी से कर्ज राज्य सरकारों में नौकरियों समेत और कई सुविधाएं मिलेंगी
वित्तीय सेवाएं विभाग के सचिव ने अग्निवीरों को आसानी से कर्ज उपलब्ध कराने के लिए बैंकों, सरकारी बीमा कंपनियों और वित्तीय संस्थानों के साथ बैठक की। इसमें तय किया है कि अग्निवीरों को उनकी दक्षता और शैक्षिक योग्यता के हिसाब से स्वरोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे।
- कई राज्य सरकारों ने घोषणा कर दी है कि अपनी पुलिस सेवा की भर्ती में वे अग्निवीरों को प्राथमिकता देंगे। इससे पुलिस को आतंकवाद, चरमपंथ जैसे मामलों से निपटने में मदद मिलेगी।
- शिक्षा मंत्रालय ने तय किया है कि सेवारत अग्निवीरों के लिए तीन वर्षीय दक्षता आधारित स्नातक पाठ्यक्रम शुरू किया जाए जो कार्यकाल के दौरान मिले प्रशिक्षण को मान्यता देगा। इससे असैन्य क्षेत्र में विभिन्न रोजगार हासिल करने में आसानी होगी।
- केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि शारीरिक शिक्षा (पीई) शिक्षक और खेल प्रशिक्षकों के पद पर भी प्राथमिकता देने पर विचार चल रहा है।
- नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी कुशल एवं अनुशासित अग्निवीरों को अलग-अलग काम देगा। मंत्रालय ने कहा कि एयर ट्रैफिक और विमान तकनीशियन सेवाओं में बेहतर अवसर प्रदान किए जाएंगे। साथ ही उन्हें विमान के रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल में शामिल किया जा सकता है।
- जहाजरानी मंत्रालय अग्निवीरों को मर्चेंट नेवी में शामिल करने की व्यवस्था करेगा। इसके लिए छह अलग-अलग सेवा अवसरों की घोषणा की गई है।