नगर निगम कर्मचारी एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी द्वारा नव निर्मित बहुउद्देशीय भवन का लोकार्पण किया गया
   प्रयागराज।    नगर निगम कर्मचारी एसोसिएशन इलाहाबाद के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण एवं नगर निगम क्षेत्र नव निर्मित बहुउद्देशीय भवन का लोकार्पण शनिवार को हुआ, मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भवन का लोकार्पण किया । मुख्य अतिथि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष  मनोज कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष शरद कुमार श्रीवास्तव, अरुण कुमार जैन, धर्म राज सिंह, महामंत्री अरविंद कुमार त्रिपाठी, मंत्री रविंद्र पालीवाल, कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव समेत 52 सदस्य कार्यकारिणी को शपथ दिलाई ।
          इस मौके पर मुख्य अतिथि में नगर निगम की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि 10 वर्ष में नगर निगम ने शहर का कायाकल्प किया । निगम पूरे शहर के निवासी लोगों को अपना परिवार मानकर कार्य करता है इसका उदाहरण कोविड-19 जब विषम परिस्थिति में परिवार के लोग ही अपनों के पास जाने से घबरा रहे थे उस दौरान निगम के अफसरों एवं कर्मचारियों ने महापौर के नेतृत्व में घर-घर पहुंचकर सैनिटाइजेशन साफ-सफाई से लेकर खाद्य पदार्थ तक पहुंचाने का कार्य किया । मुख्य अतिथि ने पदाधिकारियों से नगर निगम एवं जनहित में काम करने की अपील की ।
       समारोह की अध्यक्षता कर रही संरक्षक/महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि 13 वर्ष के बाद एसोसिएशन का गठन होना कर्मचारियों के हित में है, बहुउद्देशीय भवन एक सपना था जो कि आज पूरा हुआ महापौर ने कहा कि शहर में जिस तरह से विकास कार्य चल रहे हैं  मंत्री  और औधोगिक विकास के लिए भी कार्य करेंगे ।
         नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया । स्थानीय निकाय कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शशि मिश्रा ने संगठन की मजबूती पर बल दिया और पदोन्नति सेवा नियमावली कैडर रिव्यू वेतन विसंगति का मामला उठाया । महापौर व नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम परिसर स्थित तुलसी मैदान फलदार पौधे का रोपण किया गया ।
इस अवसर पर नगर आयुक्त प्रयागराज चंद्र मोहन गर्ग , अपर नगर आयुक्त रत्नप्रिया एवं मुशीर अहमद , प्रदेश अध्यक्ष एसोसिएशन शशि कुमार मिश्रा , उप-संरक्षक राजेंद्र पालीवाल, अध्यक्ष नवनियुक्त एसोसिएशन मनोज श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता सतीश कुमार, महाप्रबंधक जलकल हरिश्चंद्र वाल्मीकि, मुख्य वित्त लेखाअधिकारी  राजकुमार शर्मा , मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्रा ,  पार्षदगण अखिलेश सिंह, कुसुमलता , नीलम यादव , कमलेश तिवारी , दीपक कुशवाहा , अमरजीत सिंह , शिवकुमार , अमरजीत सिंह , कमलेश सिंह , अजय यादव जी, राम कुमार यादव , भोला तिवारी , साहिल अरोरा , रोचक दरबारी , अनिल कुशवाहा , मोइनुद्दीन , फसाहत हुसैन , रोमा भारती , ओपी द्विवेदी , नेम यादव , अनूप मिश्रा , राजेश कुशवाहा , महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष स्वाति गुप्ता  एवं शिखा खन्ना , परियोजना अधिकारी वर्तिका सिंह, टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य रवि द्विवेदी , गवर्नमेंट इंटर कॉलेज लेक्चरर प्रभाकर त्रिपाठी , महामंत्री अरविंद त्रिपाठी, मंत्री राजेंद्र पालीवाल , उपाध्यक्ष श्रीवास्तव  एवं धर्मराज , सचिव वीरेंद्र खरे , उप- मंत्री पंकज गर्ग , संयुक्त सचिव गौरव जायसवाल  आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment