एनजीबीयू के डॉ. हिमांशु शेखर सिंह व्याख्यान हेतु नेपाल आमंत्रित

प्रयागराज।   नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के डॉ. हिमांशु शेखर सिंह को “नेपाल में अवधी और राम काव्य” विषय पर केन्द्रित महाधिवेशन तथा भाषा महोत्सव में व्याख्यान हेतु मुख्य वक्ता के रूप में आमन्त्रित किया गया है।  एनजीबीयू के हिन्दी विभाग में सह आचार्य डॉ. सिंह नेपाल की राजधानी काठमाण्डू के त्रिभुवन विश्वविद्यालय में १६-१७ जून को आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में अवधी भाषा के महत्त्वपूर्ण संत कवि महात्मा बनादास की विलक्षण कृति ‘उभय प्रबोधक रामायण’ पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। इसके पूर्व भी डॉ. सिंह थिम्फू (भूटान) में वर्ष २०१९ में “हिन्दी की वैश्विक भूमिका” विषय पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी  में सहभागिता कर चुके हैं, जहाँ उनके वक्तव्य को काफी सराहना मिली थी और उन्हें ‘डॉ. रामकुमार वर्मा स्मृति सम्मान’ से अलंकृत किया गया था।

Related posts

Leave a Comment