नवाबगंज।शनिवार को बायोवेद कृषि महाविद्यालय मोहरब राम गमन मार्ग श्रृंगवेरपुर के सभागार में कुमारी ज्योति मिश्रा के देश की सर्वोच्च परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा में सफलता प्राप्त करने पर उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। सांसद ने ज्योति मिश्रा को सम्मानित कियाइस अवसर पर सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकास का तमाम कार्य किया है कोरोना जैसी महामारी में मुफ्त जांच व इलाज तथा दवा पूरे देश के लोगों को उपलब्ध कराया।योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों को बताया कि कार्यवाही कैसे होती है प्रयागराज के सभी उपद्रवी चिन्हित कर लिए गए हैं अधिकतर गिरफ्तार भी हो चुके है।किसी को भी उपद्रवी को बक्सा नहीं जाएगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्या,पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल पाण्डेय,पूर्व विधायक प्रभाशंकर पाण्डेय,महामंत्री रामायण मेला उमेश चन्द्र द्विवेदी, सुरेश नारायण मिश्रा, डॉ0 बी0के0 द्विवेदी, डॉ0 पी0सी0 पाण्डेय,डॉ0 के0 बी0 पाण्डेय, सीमा मिश्रा,विभा मिश्रा, शशिकांत शर्मा गुड्डू,संगम लाल मिश्रा,भाजपा नेता व सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी,धीरेन्द्र मिश्रा,अंकुश पटेल,विनोद ओझा,शिव शंकर पाण्डेय,शिवकांत पाण्डेय,अमित द्विवेदी,हिमांशू द्विवेदी,अमित ओझा,चन्द्रिका पटेल,गुड्डू राजा,सूरज सिंह,आदि मौजूद रहे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...