भगवान जगन्नाथ जी की विश्राम यात्रा 14 जून को

प्रयागराज ।श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति के रथ यात्रा सहसंयोजक राजेश केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि  14 जून जेयष्ठ पूर्णिमा को शाम 5:00 बजे भगवान जगन्नाथ जी की विश्राम यात्रा समिति के अध्यक्ष गोवर्धन दास गुप्ता जी के नेतृत्व में बड़ी भव्यता और दिव्यता के साथ विद्या गौरी वाटिका सत्ती चौरा से निकाली जाएगी जो बांसमंडी चौराहे से होते हुए हटिया पुलिस बूथ, सालिग गंज, मुट्ठीगंज ,राम भवन , मानसरोवर ,मोती महल, जॉनस्टनगंज , घंटाघर चौराहे से होते हुए जीरो रोड स्थित आर्य भवन में विश्राम लेगी जहां पर भगवान 16 दिनों तक विश्राम करेंगे और 17 वें दिन1 जुलाई को दिन आषाढ़ मास के द्वितीय दिवस रथयात्रा के पावन पर्व पर भगवान जगन्नाथ जी अपने भ्राता बलभद्र और बहन सुभद्रा जी के साथ रथा रूढ़ होकर भक्तों को रथ यात्रा के दौरान दर्शन देंगे जो आर्य भवन जीरो रोड से उठकर अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए कटघर काशीराज नगर स्थित प्रयागेश्वर नाथ जी के मंदिर में विराजित होंगे

Related posts

Leave a Comment