प्रतापगढ़। लक्ष्मणपुर विकासखण्ड मे सोमवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यो का दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण शिविर औपचारिकता की भेंट चढ़ गया। ब्लाक प्रशासन की निष्क्रियता के चलते प्रशिक्षण मे मात्र तीन बीडीसी सदस्य ही शामिल हुये। इसके बावजूद भी पंचायतकर्मियो ने बीडीसी सदस्यो से दूरभाष पर भी संपर्क करना मुनासिब नही समझा। थोडी देर के लिए एडीओ पंचायत बाबूलाल पाण्डेय तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलबी निरंजनप्रकाश तिवारी प्रशिक्षण स्थल पर आये। कुछ इंतजारी के बाद यह भी कार्यक्रम से उठकर चले गये। बैनर मे बीडीओ तथा प्रमुख समेत कई अफसरो के नाम भी छपे थे। बावजूद इसके इनमे से भी कोई भी कार्यक्रम मे शामिल नही हो सका। हालांकि प्रशिक्षण मे धर्मेन्द्र कुमार यादव, शिवमूर्ति कोरी, माहा सरोज ही बीडीसी सदस्य के रूप मे देखे जा सके। ब्लाक परिसर मे प्रशिक्षण के नाम पर सरकारी धन के दुरूपयोग तथा लापरवाही की भी अपरान्ह तक गंूज देखी गई। हालांकि इस बाबत एडीओ पंचायत बाबूलाल पाण्डेय का कहना है कि बीडीसी सदस्यो की उपस्थिति न हो पाने से प्रशिक्षण को स्थगित कर दिया गया है। दोबारा सभी से संपर्क कर प्रशिक्षण कराया जायेगा।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...