पत्रकारों के समूह द्वारा इंस्पेक्टर बारा से एक औपचारिक मुलाक़ात

होलागढ़ /प्रयागराज।
विकाश खण्ड होलागढ़  के पत्रकारों का समूह  कुछ  आवश्यक  कार्यवश  बारा गया हुआ था जिसमे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के मंडल सचिव व हर बात दैनिक अख़बार  के होलागढ़ रिपोर्टर राकेश कुमार शुक्ल के साथ  गंगापार क्राइम रिपोर्टर राजेश मिश्र के साथ मऊआईमा  से रिजवान व पाण्डेय जी के द्वारा इंस्पेक्टर बारा कमलेश कुमार से एक औपचारिक मुलाक़ात की गयी पत्रकारों का समूह ज़ब पहुंचा तो इंस्पेक्टर द्वारा पति पत्नी का बहुत ही पुराना विवाद सुना जा रहा था इंस्पेक्टर ने अपनी सूझ बूझ से इस पुराने विवाद को हल करवाते हुए पत्रकारों के साथ दोस्ताना अंदाज मे मुलाक़ात किए पत्रकारों व क्षेत्र की जनता द्वारा इंस्पेक्टर बारा के बारे मे अनेक अच्छी बातें सुनने को मिली

Related posts

Leave a Comment