अनन्या पांडे ने ब्रालेट और पैंट पहन करवाया बोल्ड फोटोशूट

अनन्या पांडे इन दिनों आइफा अवार्ड 2022 में भाग लेने दुबई गई हुई हैl अब उन्होंने एक एक्सोटिक लोकेशन से तस्वीरें शेयर की हैl इसमें उन्हें बिगनी कट ब्रालेट और पैंट पहनकर बोल्ड अंदाज में पोज देते हुए देखा जा सकता हैl उन्होंने एक ब्लैक कलर का गॉगल भी लगा रखा हैl उनके बाल खुले हुए हैंl

अनन्या पांडे ने बोल्ड तस्वीरें शेयर की है

अनन्या पांडे ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘बहु गर्मी छेl’ इसके साथ उन्होंने एक सूरज और आग की इमोजी शेयर की हैl अनन्या पांडे की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl इसे 3 घंटे में 265000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इसपर 1700 से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने इस पर दिल और आग की इमोजी शेयर की हैl वहीं कई लोगों ने वाओ, लव द लुक, ब्यूटीफुल, अमेजिंग, नाइस और योर ग्रेट फोटो जैसे कमेंट किए हैl वहीं एक फैन ने लिखा है, ‘हॉट समर, ऊपर से तू भी हॉटl’अनन्या पांडे फिल्म एक्ट्रेस हैl वह जल्द कई फिल्मों में नजर आनेवाली हैl वह जल्द फिल्म लाइगर में नजर आएंगीl हाल ही में उन्होंने जुग-जुग जियो फिल्म के गाने पर डांस स्टेप किया थाl इसमें उनके अलावा विजय देवरकोंडा भी नजर आ रहे थेl अनन्या पांडे की फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह चंकी पांडे की बेटी हैl हाल ही में फिल्म लाइगर के पोस्टर को जारी किया गया थाlअनन्या पांडे ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की अहम भूमिका थीl इस फिल्म को काफी पसंद

Related posts

Leave a Comment