सीयूजी नम्बर ना उठाने पर थाना प्रभारी झूँसी लाइन हाज़िर

 प्रयागराज।थाना प्रभारी झूँसी को लाइन हाज़िर किया कर दिया गया है, वज़ह सी यू जी न ना उठाना है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से विभाग मे हड़कप मचा हुआ है।
 गुरुवार के दिन एसएसपी कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान एसएसपी के संज्ञान में आया कि थाना प्रभारी झूँसी यशपाल सिंह न तो अपना सीयूजी फ़ोन उठाते हैं और ना ही ऐसी कोई व्यवस्था बनाए हैं कि कोई ना कोई सहकर्मी / आरक्षी थाने के सीयूजी फ़ोन को अटेंड करे।
गंभीर आरोपों को लेकर तत्काल एसएसपी द्वारा स्वयं अपने समक्ष जन शिकायत प्रकोष्ठ के एक दारोग़ा राम कुमार के मोबाइल नम्बर से थाना झूँसी के थाना प्रभारी के सीयूजी नम्बर पर कॉल कराया परन्तु फ़ोन पिक नहीं हुआ। इसके बाद कार्यालय में फरियादियों की सुनवाई करते करते ही उस नम्बर पर लगातार 5 बार और कॉल कराया गया।परन्तु एक बार भी थाना झूँसी का सीयूजी नम्बर नहीं पिक किया गया।
इस गंभीरता को देखते हुए, एसएसपी द्वारा स्वयं अपने मोबाइल नम्बर से थाना प्रभारी झूँसी को वीडियो कॉल करके सीयूजी फ़ोन ना उठाने का कारण पूछा गया तो बताया कि वह नम्बर सीयूजी फ़ोन में सेव नहीं था, इसलिए नहीं उठाया गया। थाना प्रभारी द्वारा दिया गया यह ग़ैर ज़िम्मेदाराना उत्तर उनके पदीय दायित्वों की अवहेलना और उनके कैज़ुअल व्यवहार को परिलक्षित करता है। यही नहीं उनके द्वारा प्रदर्शित यह व्यवहार उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों और निर्देशों की स्पष्ट अवहेलना है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी झूँसी का स्थानांतरण पुलिस लाइन मे कर दिया है।

Related posts

Leave a Comment