उत्तर प्रदेश सरकार 2..0 का बजट निराशाजनक रहा – राजेंद्र कुमार तिवारी

प्रयागराज।    उत्तर प्रदेश सरकार का 2..0 का बजट निराशाजनक रहा बजट में कर्मचारियों के लिए कोई जगह नहीं दी गई न तो कर पुरानी पेंशन बहाली की बात की गई नहीं विभागों में नियमित भर्ती की बात की गई । कर्मचारियों के 16 भत्ते समाप्त कर दिए गए थे उन पर भी कोई विचार नहीं किया गया तथा करोना कॉल में कर्मचारियों का जो डेड वर्ष का महंगाई भत्ता फ्रीज किया गया था उसके बहाली की भी बात नहीं की गई। इसलिए कर्मचारियों की दृष्टि से योगी सरकार का यह बजट निराशाजनक रहा।

Related posts

Leave a Comment