अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके दक्षिण कोरियाई समकक्ष यूं सुक-योल (Yoon Suk-yeol) शनिवार को अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस दौरान परमाणु सहयोग और उत्तर कोरिया द्वारा उत्पन्न खतरे पर चर्चा होगी। एक अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी। बता दें कि बाइडन पांच दिनों की दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा पर हैं।
इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा
बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वाशिंगटन उत्तर कोरिया के साथ कूटनीति के लिए तैयार है और देश के ‘काफी गंभीर’ COVID-19 महामारी सहित मुद्दों पर मदद करने के लिए क्षेत्र के अन्य देशों के साथ काम करने के लिए तैयार है। राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके नए दक्षिण कोरियाई समकक्ष शनिवार को उत्तर कोरिया के साथ राजनयिक गतिरोध को तोड़ने के तरीकों की तलाश करेंगे। दरअसल बाइडन इस बात को लेकर चिंतित हैं कि किम जोंग-उन नए परमाणु परीक्षण कर सकते हैं।
द.कोरिया के कंप्यूटर चिप निर्माण संयंत्र के दौरे से बाइडन ने की एशिया यात्रा की शुरुआत
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने शुक्रवार को अपनी एशिया यात्रा की शुरुआत दक्षिण कोरिया की कंप्यूटर चिप निर्माण संयंत्र के दौरे से शुरू की। इसी संयंत्र के आधार पर अमेरिका के टेक्सास में संयंत्र की स्थापना की जानी है। इसे उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में संबंधों को गहरा करने, ईंधन और नवाचार प्रौद्योगिकी को गति देने और लोकतंत्रों के बीच संबंधों को बढ़ाने के तौर पर पेश किया।बाइडन ने कहा, ‘दुनिया के भविष्य का बहुत कुछ यहां, हिंद प्रशांत क्षेत्र में लिखा जा रहा है कि अगले कई दशकों के लिए।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे विचार से यह क्षण एक दूसरे के साथ हमारे व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए निवेश का है, ताकि हमारे लोगों को और करीब लाया जा सके।’ उल्लेखनीय है कि चिप संयंत्र के मालिक सैमसंग ने पिछले साल नवंबर में घोषणा की थी कि वह 17 अरब डालर के निवेश से अमेरिका के टेक्सास में सेमीकंडक्टर फैक्टरी की स्थापना करेगी।