प्रयागराज। महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नंदी द्वारा क्षेत्र के निर्मित किए जाने वाले विद्युत शवदाह गृह तथा प्रयागराज में प्रथम महिला वेंडिंग जोन स्थापित किए जाने वाले स्थल का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय जोनल अधिकारी एस.पी सिंह, मुख्य अभियंता सतीश कुमार वर्मा, सहायक अभियंता एके शर्मा, अवर अभियंता रतन पांडेय एवं राजेंद्र प्रसाद, पार्षद नीलम यादव, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि सविता मुकेश भारती, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी, रवि मिश्रा, संजय केसरवानी, रजनीकांत सोनकर, आदि लोग उपस्थित रहे । सर्वप्रथम इंदलपुर पसियाना में निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में पाया गया कि नाले की वेट तैयार हो गई है तथा दोनों ओर सरिया आदि लगाकर आरसीसी डालने की तैयारी हो रही है । उक्त बस्ती में ही एक प्रायोजित सामुदायिक शौचालय का निर्माण अंबेडकर मूर्ति के पीछे किया गया था, जो काफी जर्जर अवस्था में है । जिस स्थान पर एक नए सुलभ शौचालय के निर्माण हेतु कहा गया, स्थान पर्याप्त पाया गया ।मड़ौका महेवा राजश्री पुरुषोत्तम टंडन इंटर कॉलेज के सामने यमुना नदी के किनारे विद्युत शवदाह गृह बनाए जाने हेतु , स्थल का निरीक्षण किया । प्रयागराज में पहला पिंक वेंडिंग के निर्माण हेतु खान चौराहा, नैनी से एग्रीकल्चर गेट तक के स्थान का चिन्हित किया गया । उक्त स्थान पर दोनों तरफ की पटरी काफी चौड़ी है तथा एक तरफ दुकान तथा दूसरी तरफ पार्किंग व शौचालय आदि का निर्माण किया जा सकता है स्वदेशी कॉटन मिल के पास स्थित वेंडिंग जोन का विस्तारीकरण किए जाने हेतु शंकर ढाल तक पोर्ट स्टेशन के आगे तक के स्थान का निरीक्षण किया गया । उक्त स्थान पर 330 मीटर लंबा 12 मीटर चौड़ा स्थान है, जिस पर ग्रीनरी स्थापित कर वेंडिंग जोन का निर्माण किया जा सकता है तथा उसी रोड पर लगभग हर 200 मीटर की दूरी पर सुलभ कांप्लेक्स भी स्थापित है ।महापौर द्वारा उपस्थित मुख्य अभियंता , जोनल अधिकारी अभियंतागणों को निर्देशित किया गया कि नाले का निर्माण समय वर्षा ऋतु के पूर्व किया जाए । पिंक वेंडिंग जोन के निर्माण का डीपीआर तैयार कर तत्काल कार्यवाही की जाए तथा वेंडिंग जोन के विस्तारीकरण की कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ की जाए तथा विद्युत शवदाह ग्रह की स्थापना हेतु जमीन आदि की व्यवस्था हेतु कार्यवाही संबंधित से मिलकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए । इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए ।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...