जिलाधिकारी ने बेलहट गोवंश-आश्रय स्थल का किया निरीक्षण

प्रयागराज।
जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत बेलहट तहसील कोराॅव में गोवंश आश्रय स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गो-वंशों को चिन्हित कर अलग-अलग रखने के लिए कहा है। उन्होंने बच्चों के लिए अलग शेड बनाकर उनकी देखभाल करने के निर्देश दिये है। अस्वस्थ गोवंश कोें चिन्हित कर अलग रखने तथा उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये है, वहां पर 110 गो-वंश रखे गये है, जिसमें 61 मेल तथा 49 फीमेल गो-वंश है। उन्होंने प्रधान एवं सचिव से भूसा, चोकर आदि की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया है कि भूसा, चोकर एवं पीने का पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध रहनी चाहिए, उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट की जानकारी लेते हुए अच्छी तरह से प्रशिक्षण दिये जाने का निर्देश भी दिया हैं। पशुओ का स्वास्थ ठीक न मिलने पर नराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि स्थिति को देखते हुए ग्राम प्रधान एवं सचिव को निर्देशित किया है कि और बेहतर ढ़ग से देखभल की जायें, इस अवसर पर उप जिलधिकारी कोराॅव शुभम श्रीवास्तव, मुख्य पशुचिकित्याधिकारी आर0पी0 राय एवं खण्ड विकास अधिकारी कोराॅव उपस्थित थें।

Related posts

Leave a Comment