प्रयागराज । उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख माल भाड़ा ग्राहकों जिसमें पीओएल, सीमेंट, फर्टिलाइजर की लदान करने वाले कम्पनी के प्रतिनिधि एवं फूड ग्रेन एण्ड बलास्ट का लदान करने वाले माल भाड़ा ग्राहक के साथ प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक की अध्यक्षता में 20/05/2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शशिकान्त सिंह (प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक), विप्लव कुमार (प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक), पी.के. ओझा (मुख्य माल यातायात प्रबंधक), श्रीमती अनु त्रिपाठी (मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/भा.विप.) मुख्यालय के अन्य उच्च अधिकारी व तीनों मंडलों के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक तथा आईओसी/बाद, एचपीसीएल/रशूलपुर गोगामऊ, बीपीसीएल/पनकी कानपुर, अल्ट्रा टेक सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट/बारा, जय प्रकाश एसोसियेट चुनार, डायमण्ड सीमेंट/परीछा, बलास्ट एण्ड फूड ग्रेन लोडर्स के प्रतिनिधि सम्मलित हुए।
मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/भा.विप. द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान माल भाड़ा लदान में बेहतर प्रदर्शन करने के सहयोग देने हेतु सभी पार्टियों को धन्यवाद एवं बधाई दी गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए रेलवे बोर्ड के द्वारा 21.90 एमटी लदान का लक्ष्य दिया गया है। मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/भा.विप. ने यह आशा व्यक्त की कि वर्तमान लक्ष्य को आप सभी के सहयोग से पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंन सभी ग्राहको को आश्वस्त किया कि, इसके लिए रेलवे से जो भी सहयोग चाहिए वह रेलवे देने को तैयार है।
प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एवं प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने माल लदान बढ़ाने हेतु ग्राहकों के हर सुझाव को गम्भीरता से सुना एवं रेलवे की तरफ से पूर्ण सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। माल भाड़ा ग्राहकों के द्वारा भी रेलवे के द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।