नैनी, प्रयागराज। सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी और विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रयागराज में विभिन्न कंपनियों द्वारा आयोजित प्लेसमेन्ट ड्राईव में 21 छात्र-छात्राओं को सफलता प्राप्त हुई।
निदेशक, कैरियर काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेंट डॉ. देवराज बडुगू ने बताया कि विभिन्न कंपनियों ने विश्वविद्यालय कैंपस में प्लेसमेन्ट ड्राईव आयोजित की थी जिसमें एग्रो स्टार ने कृषि सलाहकार पद पर बीएससी एग्रीकल्चर के चार छात्रों का चयन किया। इन्फोसिस ने सिस्टम इंजीनियर पद हेतु एक छात्र का चयन किया। एच.सी.एल. टेक्नोलॉजी लि. ने साफ्टवेयर इंजीनियर पद पर बीसीए, एमसीए व बीटेक कम्प्यूटर साइंस के तीन बच्चों का चयन किया। एन्जेल लाईफ प्रा. लि. ने डी.फार्मा व बी.फार्मा के चार छात्रों का चयन किया। रेमण्ड ग्रुप की रिंग प्लस एक्वा ने ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी पद हेतु बीटेक मैकेनिकल के दो छात्रों का चयन किया। स्टे-इन-फ्रण्ट में बीसीए के दो व एमसीए के एक छात्र का चयन हुआ। एम.वी.एम. मोटर्स प्रा. लि. ने सेल्स इंजीनियर एवं ऑसिफ असिस्टेन्ट पद पर बीटेक इलेक्ट्रिकल के तीन व एमबीए के एक बच्चे का चयन किया। चयनित छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण और संकाय सदस्यों द्वारा प्रदान की जाने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को दिया। कुलपति, मोस्ट रेव्ह प्रो. (डॉ.) राजेंद्र बी लाल ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके सुनहरे भविष्य की कामना की।