मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आइपीएल 2022 में केकेआर के खिलाफ हुए मैच में पांच विकेट लिए। ये पहला मौका था जब उन्होंने आइपीएल या फिर अपने टी20 क्रिकेट में किसी मुकाबले में फाइफर विकेट लेने का कमाल किया। बुमराह ने लय में लौटने और अपनी इस सफलता के बाद कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि वो रिदम में लौट चुके हैं और बाहर का शोर उन्हें व्यक्तिगत रूप से प्रभावित नहीं करता। हालांकि बुमराह ने इस मैच में पांच विकेट लिए, लेकिन आइपीएल के इस सीजन में उन्होंने अब तक 11 मैचों में कुल 10 विकेट ही लिए हैं। केकेआर के खिलाफ बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन उनकी टीम मुंबई इंडियंस को 52 रन से हार मिली। टीम की इस बार के बाद बुमराह ने कहा कि देखिए हम टूर्नामेंट के लिए तैयारी करते हैं और ये हमारी प्रक्रिया है। हम अंतिम परिणाम नहीं देखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यदि आप खेल को समझते हैं, तो आपको वास्तव में यह देखना होगा कि क्या चल रहा है, खेल कैसा है, आप किस स्थिति में गेंदबाजी कर रहे हैं, और मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से मैं पूरे टूर्नामेंट में चल रही लय से बहुत खुश था। आपको बता दें कि बुमराह ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और इसकी वजह से ही केकेआर 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 के स्कोर पर रुक गई। वहीं दूसरी तरफ केकेआर की गेंदबाजी के खिलाफ मुंबई के बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखरे से नजर आए और इस टीम को 11 मैचों में 9वीं हार मिली। वहीं बुमराह ने कहा कि मुझे पता है कि बाहर बहुत शोर है जो चल रहा है लेकिन यह वास्तव में मुझे प्रभावित नहीं करता है। मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूं जो अपने प्रदर्शन को दूसरे क्या सोचते हैं, एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं या फिर लोग क्या कहना चाहते हैं इन बातों के आधार पर जज करूं। मेरा व्यक्तिगत मूल्यांकन बहुत महत्वपूर्ण है, मैं उन प्रक्रियाओं को देखता हूं जिनका मुझे पालन करना है और मैं अंतिम परिणाम देखता हूं कि मैं टीम में कैसे योगदान दे सकता हूं।
Related posts
-
मुंबई ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को सात विकेट से हराया; बोल्ट के बाद रोहित चमके
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस... -
ईशान किशन ने खुद मारी पैर पर कुल्हाड़ी, अपील से पहले लौटे पवेलियन; अंपायर और पांड्या भी कन्फ्यूज
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।... -
ऑलराउंड प्रदर्शन से जीती मुंबई इंडियंस, अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस...